पावंटा साहिब में रोटरी क्लब के सहयोग से जरूरत मद लोगों का होगा फ्री ऑपरेशन 

पावंटा साहिब से रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश खुराना ने शुक्रवार को  मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की रोटरी के जिला गवर्नर ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया

Jan 3, 2025 - 19:29
 0  119
पावंटा साहिब में रोटरी क्लब के सहयोग से जरूरत मद लोगों का होगा फ्री ऑपरेशन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     03-01-2025

पावंटा साहिब से रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश खुराना ने शुक्रवार को  मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की रोटरी के जिला गवर्नर ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने बताया की कुछ ऑपरेशन हैँ जो जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिये निशुल्क हैँ। 

महेश खुराना ने बताया की मरीज के साथ जाने वाले  तिमारदार भी आएँगे उनका भी रहना खाना निशुल्क है,यह सभी ऑपरेशन चंडीगढ में होगे, जिसके तहत आज सभी सार्वजनिक स्थानों पर आज पोस्टर भी लगाए गए हैँ , उन्होंने मीडिया को बताया की कृत्रिम अंग,हाथ, पैर,कटे होंठ,जले अंग आदि रोटरी की और से मुफ्त लगाये जायेगे। 

उन्होंने कहा की यदि किसी भी व्यक्ति के आसपास जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति हो वे रोटरी के किसी भी व्यक्ति से संपर्क करे या उसे रोटरी क्लब तक पहुंचाने में मदद करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow