डिग्री कॉलेज राजगढ़ व नौणी विश्वविद्यालय के बीच एमओयू साइन
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ और डॉ. वाई. एस. परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी (सोलन) के बीच एक सहयोग समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 05-01-2026
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ और डॉ. वाई. एस. परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी (सोलन) के बीच एक सहयोग समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों, शैक्षणिक शोध व नवाचार के नए अवसर उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर डॉ. वाई. एस. परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. इंद्रदेव, निदेशक विस्तार शिक्षा तथा राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की ओर से प्राचार्य डॉ. राजेंद्र वर्मा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
What's Your Reaction?

