हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना-चार के दूसरे चरण का सर्वेक्षण आरंभ 

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना-चार के दूसरे चरण का सर्वेक्षण आरंभ हो गया है। मंडल स्तर पर इस प्रक्रिया को युद्धस्तर पर चलाया गया है। सर्वेक्षण के में ऐसे गांवों को सडक़ से जोडऩे हेतु सूचीबद्ध किया जा रहा

Jan 5, 2026 - 13:28
 0  8
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना-चार के दूसरे चरण का सर्वेक्षण आरंभ 

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला   05-01-2026

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना-चार के दूसरे चरण का सर्वेक्षण आरंभ हो गया है। मंडल स्तर पर इस प्रक्रिया को युद्धस्तर पर चलाया गया है। सर्वेक्षण के में ऐसे गांवों को सडक़ से जोडऩे हेतु सूचीबद्ध किया जा रहा है, जिनकी जनसंख्या अढ़ाई सौ से अधिक है और निर्माण हेतु किसी प्रकार का रोड़ा नहीं है।

हालांकि पीएमजीएसवाई चार देश भर में अप्रैल माह से आरंभ होगी, जिसके लिए पीडब्लयूडी ने प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्र को भेजे हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौजूदा समय में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना-तीन के तहत विकास कार्य चल रहे है। वहीं अप्रैल माह से पीएमजीएसवाई-चार आरंभ होने जा रही है।

योजना के पहले चरण में प्रदेश की 294 सडक़ों के प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग ने तैयार कर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को काफी समय पहले ही भेज दिए है, जिनकी स्वीकृति इस वित्त वर्ष में मिलने की लोक निर्माण विभाग को उम्मीद है। 

उधर, जानकारी मिली है कि लोक निर्माण विभाग ने डिवीजन स्तर पर पीएमजीएसवाई-चार के दूसरे चरण का सर्वेक्षण भी शुरू कर दिया है। इस सर्वेक्षण के जरिए अढ़ाई सौ से अधिक की जनसंख्या वाले गांवों को दूसरे चरण में सडक़ सुविधा से जोडऩे का प्लान है।

पता चला है कि डिवीजन स्तर पर चले इस सर्वेक्षण में ऐसी सडक़ों के कार्य करने को लेकर सूचीबद्ध किया जा रहा है, जिनके निर्माण के लिए किसी प्रकार की बाधा नहीं है। यानी कि सडक़ निर्माण के लिए जमीन की उपलब्ध

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow