हरियाणा की सीमा में सिरमौर के तीन युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट में एक युवक की मौत 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र से सटे हरियाणा की सीमा में सिरमौर जिले के तीन युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना में एक युवक की उपचार के दौरान मौत

Jan 5, 2026 - 12:46
 0  49
हरियाणा की सीमा में सिरमौर के तीन युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट में एक युवक की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - कालाअंब  05-01-2026

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र से सटे हरियाणा की सीमा में सिरमौर जिले के तीन युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हुए हैं। मृतक की शिनाख्त लखनपाल (22) पुत्र निवासी ददाहू, तहसील श्रीरेणुकाजी, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। 

घायल युवक भी ददाहू क्षेत्र के  ही निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक तीनों युवक कालाअंब (हरियाणा) क्षेत्र में एक स्थानीय तंबाकू उत्पाद वितरक के यहां काम करते थे। परिजनों के मुताबिक तीनों युवकों की उनके गोदाम मालिक के साथ किसी बात का लेकर कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। इस मारपीट में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से एक युवक की हालत नाजुक होने पर उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया। चंडीगढ़ में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को शीघ्र न्यायालय में पेश किया जा रहा है। 

वहीं पता लगाया जा रहा है कि मारपीट किस बात को लेकर हुई थी। शुक्रवार को मारपीट हुई और शनिवार को युवक की मौत हो गई। उधर, युवक की निर्मम पिटाई के बाद हुई मौत से मृतक के परिजनों और ददाहू क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। लोगों ने हरियाणा सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। 

हरियाणा स्थित कालाअंब पुलिस चौकी प्रभारी करनेल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow