दृदृष्टिबाधित संगठन ने सचिवालय के बाहर चक्का जाम कर किया प्रदर्शन,वाहनों की आवाजाही प्रभावित  

सचिवालय के बाहर दिव्यांगजन ठंड में ठिठुर रहे हैं। सुनवाई नहीं होने से वे गुस्साए दिव्यांगों को सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे 70 दिन हो गए। सोमवार सुबह दृष्टिबाधित संगठन ने सचिवालय के बाहर चक्का जाम और प्रदर्शन किया

Jan 5, 2026 - 12:42
 0  8
 दृदृष्टिबाधित संगठन ने सचिवालय के बाहर चक्का जाम कर किया प्रदर्शन,वाहनों की आवाजाही प्रभावित  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  5-01-2026

सचिवालय के बाहर दिव्यांगजन ठंड में ठिठुर रहे हैं। सुनवाई नहीं होने से वे गुस्साए दिव्यांगों को सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे 70 दिन हो गए। सोमवार सुबह दृष्टिबाधित संगठन ने सचिवालय के बाहर चक्का जाम और प्रदर्शन किया। इस दाैरान वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। सुबह 10:00 बजे हुए चक्का जाम से कार्ट रोड पर यातायात बाधित रहा। 

इस दाैरान दिव्यांगजनों ने जमकर नारेबाजी की। दृष्टिहीन जनसंगठन जिला प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि सचिवालय के बाहर पांच लोग रोज बैठ रहे हैं। आजकल कड़ाके की ठंड में भी मांगों को लेकर उनका विरोध जारी है। कालीबाड़ी मंदिर के पास बैठे हुए तो दिव्यांगों को 804 दिन हो गए हैं।

रविवार को चार लोग काली बाड़ी के पास बैठे थे । राजेश ठाकुर ने कहा कि 1995 से बैकलॉग के उनके चतुर्थ श्रेणी के पद नहीं भरे गए हैं। एक प्रतिशत कोटे के तहत भर्ती होती है। शिक्षा, वन, लोक निर्माण, जलशक्ति आदि से चतुर्थ श्रेणी के पद भरे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के पदों को जल्दी भरा जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए लगाई पेंशन को 1700 रुपये से पांच हजार किया जाए। उन्होंने कहा कि बीपीएल श्रेणी में बिना किसी शर्त के लाया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना में बगैर किसी शर्त के किया जाए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow