गुमान सिंह शर्मा ने अपने परपोते अद्विक शर्मा (कृतार्थ) के जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को बांटी कॉपी पेन और चॉकलेट्स
गुमान सिंह शर्मा ग्राम पंचायत कांडों च्योग गांव ठाणा के निवासी ने आज अपने परपोते अद्विक शर्मा (कृतार्थ) के जन्मदिन पर राजकीय वरिष्ठ प्रारंभिक पाठशाला जामना में सभी बच्चों को कॉपी पेन और चॉकलेट्स बांटी

तनु शर्मा - पांवटा साहिब 02-05-2025
गुमान सिंह शर्मा ग्राम पंचायत कांडों च्योग गांव ठाणा के निवासी ने आज अपने परपोते अद्विक शर्मा (कृतार्थ) के जन्मदिन पर राजकीय वरिष्ठ प्रारंभिक पाठशाला जामना में सभी बच्चों को कॉपी पेन और चॉकलेट्स बांटी ।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमने देखा है अगर किसी का भी जन्मदिन होता है तो हम बहुत सारी फालतू चीजों में पैसे बर्बाद करते हैं, इस से अच्छा बच्चों के जन्मदिन पर कुछ ऐसा करे जिस से की बच्चे उसे देख कर कुछ अच्छा सीखे जैसे किसी की मदद कराए, पेड़ पौधे और लगाए आदि बहुत सारी चीजें होती है जो हमें अपने बच्चों को सीखनी चाहिए क्योंकि बच्चे हमेशा देख कर सीखते।
अद्विक शर्मा (कृतार्थ) के जन्मदिन को उनके माता तनु शर्मा पिता रवि शर्मा और पूरे परिवार ने मिल कर खास बनाया। स्कूल में बच्चे कॉपी पेन और चॉकलेट्स पा कर बहुत खुश हुए नन्हे नन्हे बच्चों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली।
What's Your Reaction?






