सोलन के सीसे स्कूल डगशाई एनसीसी दिवस आयोजित, 49 कैडेट्स ने लिया भाग 

प्रथम एचपी ब्वॉयज बटालियन सोलन की सीनियर सेकंडरी स्कूल डगशाई यूनिट ने शनिवार को एनसीसी दिवस मनाया। इसमें स्कूल के 49 कैडेट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल कीर्ति शर्मा ने की

Nov 22, 2025 - 15:37
 0  3
सोलन के सीसे स्कूल डगशाई एनसीसी दिवस आयोजित, 49 कैडेट्स ने लिया भाग 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    22-11-2025

प्रथम एचपी ब्वॉयज बटालियन सोलन की सीनियर सेकंडरी स्कूल डगशाई यूनिट ने शनिवार को एनसीसी दिवस मनाया। इसमें स्कूल के 49 कैडेट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल कीर्ति शर्मा ने की। डगशाई सीसे स्कूल एनसीसी यूनिट की अधिकारी एएनओ अंजना ठाकुर ने बताया कि एनसीसी दिवस के अवसर पर,पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, पौधरोपण के अलावा स्कूल परिसर की सफाई की गई। 

इस  मौके पर  एनसीसी कैडेट्स के लिए नशा निवारण के तहत शपथ दिलाई गई। इसमें कैडेटेस ने जीवनभर नशा न करने की कसम खाई। साथ ही संकल्प लिया कि समाज में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए वह अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत के साथ हुआ। इस मौके पर स्कूल स्टाफ से चंद्र देव ठाकुर, राधेश्याम चौहान, बिमला, पंकज जस्टा, देवीचंद  समेत अन्य मौजूद रहे।

डगशाई सीसे स्कूल एनसीसी यूनिट की अधिकारी एएनओ अंजना ठाकुर ने बताया कि एनसीसी भारत का एक युवा विकास संगठन है। यह संगठन स्कूल और कॉलेज के छात्रों में सैन्य प्रशिक्षण और अनुशासन प्रदान करता है। हर वर्ष नवंबर के चौथे रविवार को एनसीसी डे मनाया जाता है। ठाकुर ने बताया कि एनसीसी का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन, राष्ट्रीयता, चरित्र निर्माण, नेतृत्व व टीम भावना का विकास करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow