नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोलन में 27 विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा युवा शक्ति को नशाखोरी, विशेषकर चिट्टा/हेरोइन जैसी घातक नशा प्रवृत्तियों से बचाने के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा

Dec 13, 2025 - 16:54
 0  9
नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोलन में 27 विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

यंगवार्ता न्यूज़ -  सोलन    13-12-2025

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा युवा शक्ति को नशाखोरी, विशेषकर चिट्टा/हेरोइन जैसी घातक नशा प्रवृत्तियों से बचाने के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। 

इस अभियान के तहत विभिन्न सरकारी विभाग एवं संगठन आपसी समन्वय के साथ इस सामाजिक कुरीति को जड़ से समाप्त करने की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। नशे के विरुद्ध छेड़ी गई इस मुहिम के सकारात्मक और सार्थक परिणाम अब सामने आने लगे हैं।

इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय शिमला से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना करते हुए 12 दिसंबर को जिला पुलिस सोलन द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस थाना सदर सोलन, कंडाघाट, धर्मपुर, अर्की, दाड़लाघाट, कुनिहार, महिला थाना तथा परवाणू के क्षेत्राधिकार में कुल 27 विभिन्न संदिग्ध स्थलों एवं ठिकानों पर एक साथ रेड और छापेमारी की गई।

सोलन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए इस प्रकार की रेड और छापेमारी भविष्य में भी जारी रहेंगी। जिला पुलिस का उद्देश्य युवाओं को नशे के चंगुल से मुक्त कर उनकी ऊर्जा को सकारात्मक और रचनात्मक गतिविधियों की ओर मोड़ना है, ताकि एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज का निर्माण किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow