पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति अभद्र भाषा के इस्तेमाल में अपनी पार्टी के नेताओं को भी पीछे छोड़ गए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे : शाह 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अपने स्वास्थ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में दिए गए बयान की जमकर आलोचना की। शाह ने कहा कि खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में बेवजह घसीटा है।

Sep 30, 2024 - 18:35
Sep 30, 2024 - 19:27
 0  10
पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति अभद्र भाषा के इस्तेमाल में अपनी पार्टी के नेताओं को भी पीछे छोड़ गए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे : शाह 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  30-09-2024

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अपने स्वास्थ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में दिए गए बयान की जमकर आलोचना की। शाह ने कहा कि खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में बेवजह घसीटा है। 
शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा है कि कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में खुद ही अपने नेताओं और अपनी पार्टी के नेताओं से भी बढ़चढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति अपनी कटुता और नफरत का परिचय दिया है। खड़गे ने अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अनावश्यक रूप से घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता में हटाकर ही दम लेंगे। 
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि खड़गे के इस बयान से पता चलता है कि कांग्रेस नेताओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है कि वे लगातार उनके बारे में सोच रहे हैं। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , मैं और हम सभी लोग खड़गे के अच्छे स्वास्थ के लिए प्रार्थना करते हैं कि खड़गे दीघार्यु हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2047 तक विकसित भारत का जो निर्माण किए  जा रहे हैं, उसके साक्षी बने।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow