प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे टेंपो ट्रैवलर में लगी आग , जिंदा जले चार लोग 

पुणे के हिंजेवाड़ी इलाके में बुधवार सुबह एक टेंपो ट्रैवलर में भीषण आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना पिंपरी चिंचवड इलाके के हिंजेवाडी में हुई। ट्रैवलर में सवार सभी कर्मचारी व्योमा ग्राफिक्स कंपनी के थे, जो सुबह-सुबह दफ्तर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय वाहन में कुल 12 लोग सवार थे। इस दुखद हादसे में चालक समेत छह लोग घायल बताए जा रहे हैं

Mar 19, 2025 - 19:32
 0  6
प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे टेंपो ट्रैवलर में लगी आग , जिंदा जले चार लोग 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  19-03-2025

पुणे के हिंजेवाड़ी इलाके में बुधवार सुबह एक टेंपो ट्रैवलर में भीषण आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना पिंपरी चिंचवड इलाके के हिंजेवाडी में हुई। ट्रैवलर में सवार सभी कर्मचारी व्योमा ग्राफिक्स कंपनी के थे, जो सुबह-सुबह दफ्तर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय वाहन में कुल 12 लोग सवार थे। इस दुखद हादसे में चालक समेत छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार टेंपो ट्रैवलर में आग लगने के बाद चालक जनार्दन हंबारिडकर ने तुरंत वाहन को रोका और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका था। 
ट्रैवलर के पीछे का दरवाजा बंद होने की वजह से चार कर्मचारी बाहर नहीं निकल सके और जलने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग चालक के पैरों के नीचे लगी और बड़ी तेजी से फैली और कुछ ही देर में पूरे वाहन को अपनी जद में ले लिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टेंपो ट्रैवलर का दरवाजा तोड़ने के बाद पीड़ितों के शवों को निकाला जा सका। पीड़ितों की पहचान शंकर शिंदे (60), सुभाष भोसले (42), गुरुदास लोकरे (40) और राजू चव्हाण (40) के तौर पर हुई है। दुर्घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। 
हिंजेवाड़ी के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर निजी कंपनी के कर्मचारियों को उनके दफ्तर ले जा रहा था। जब वाहन हिंजेवाड़ी फेज-1 में डसॉल्ट सिस्टम के पास पहुंचा तो उसमें अचानक आग लग गई जिसके बाद चालक ने वाहन को रोक दिया। कुछ कर्मचारी तो बाहर निकल गए, लेकिन उनके चार सहकर्मी ऐसा नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अभी इस हादसे की जांच कर रही है और इसके पीछे की वजह को जानने की कोशिश कर रही है। घायलों को निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow