शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियों के लिए चैंपियन बेटियों को गौरव पट्टिकाएं एवं नेम प्लेट्स से मिला सम्मान 

शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली ‘चैंपियन’ बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को ग्राम पंचायत पट्टा में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

Feb 22, 2025 - 20:47
Feb 22, 2025 - 20:59
 0  6
शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियों के लिए चैंपियन बेटियों को गौरव पट्टिकाएं एवं नेम प्लेट्स से मिला सम्मान 

यंगवार्ता न्यूज़ - भोरंज    22-02-2025

शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली ‘चैंपियन’ बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को ग्राम पंचायत पट्टा में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता भोरंज के सीडीपीओ रवि दत्त ने की।
 
कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी वृत्त पट्टा और लदरौर के अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों की चैंपियन बेटियों को गौरव पट्टिकाएं एवं नेम प्लेट्स प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी चैंपियन बेटियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए सीडीपीओ रवि दत्त ने अन्य लोगों को भी इन प्रतिभाशाली बेटियों से प्रेरणा लेने तथा बेटा-बेटी में किसी भी तरह का भेदभाव न करने की अपील की।  
 
तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव सिंह चंदेल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। ताल के वृत्त पर्यवेक्षक रवि ठाकुर ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। 

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पट्टा की प्रधान गीता देवी, सीडीपीओ कार्यालय के सांख्यिकी सहायक सुनील कुमार, पर्यवेक्षक आशा ठाकुर, पोषण ट्रैक्टर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अक्षय महाजन, सुनीता कुमारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता देवीऔर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow