विमल नेगी की मौत मामले में पुलिस जांच से असंतुष्ट परिजन सीबीआई जांच की मांग को लेकर पहुंचे हाईकोर्ट
हिमाचल प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में पुलिस जांच से असंतुष्ट परिजन सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। सोमवार को उनकी पत्नी किरण नेगी ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दायर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-04-2025
हिमाचल प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में पुलिस जांच से असंतुष्ट परिजन सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। सोमवार को उनकी पत्नी किरण नेगी ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दायर की।
उन्होंने पुलिस एसआईटी की जांच को लेकर असंतुष्टता जाहिर की है। याचिका में मांग की गई है पूरे मामले की जांच निष्पक्षता से की जाए। आज न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की अदालत में याचिका पर सुनवाई होगी।
राज्य पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का 18 मार्च को गोबिंद सागर झील से शव मिला था। परिजनों ने कॉरपोरेशन के अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
परिवार वालों की ओर से बार-बार आरोप लगाए जा रहे हैं कि एसआईटी और पुलिस की जांच में मामले को आत्महत्या बताकर रफादफा किया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि हमें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं रह गया है।
What's Your Reaction?






