राजनीति से दूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मंच देने वाला है प्रधानमंत्री का  'मन की बात' कार्यक्रम : जयराम ठाकुर

प्रधानमंत्री के मन के बात कार्यक्रम का आज 122 वें संस्करण था। शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम को सुना. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने निरंतर इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी

May 25, 2025 - 15:35
May 25, 2025 - 15:47
 0  8
राजनीति से दूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मंच देने वाला है प्रधानमंत्री का  'मन की बात' कार्यक्रम : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     25-05-2025

प्रधानमंत्री के मन के बात कार्यक्रम का आज 122 वें संस्करण था। शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम को सुना. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने निरंतर इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कोई राजनीतिक चर्चा न होना इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खूबी है। 

यह कार्यक्रम देश के ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को मंच देने वाला कार्यक्रम है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नियमित रूप से इस कार्यक्रम को करते आ रहे हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी बधाई के पात्र हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस कार्यक्रम में कोई भी राजनीतिक बात नहीं होती है। 

प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े लोगों को पहचान दिलाने के लिए मंच मिलता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज का कार्यक्रम बेहद खास रहा प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना को देश के समर्थन का जिक्र किया. इसके अलावा कठिन हालातों में विकास के लिए काम कर रहे लोगों, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति दे रहे लोगों का जिक्र हुआ। 

खास तौर पर मधुमक्खी पालन का जिक्र उन्होंने कार्यक्रम में किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को आगे बढ़ाने के लिए हौसला देने वाला है, जिसे प्रधानमंत्री नियमित रूप से कर रहे हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत बधाई। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow