एचपीसीयू 31 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन, 16 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा और आठ विषयों में करवाएगा सर्टिफिकेट कोर्स
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचपीसीयू) 31 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन, 16 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा और आठ विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स करवाएगा। इसके लिए सीयूईटी-2025 में सम्मिलित अभ्यर्थी तीन जून सायं पांच बजे तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 25-05-2025
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचपीसीयू) 31 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन, 16 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा और आठ विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स करवाएगा। इसके लिए सीयूईटी-2025 में सम्मिलित अभ्यर्थी तीन जून सायं पांच बजे तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पंजीकरण फीस सभी कैटेगरी से 500 रुपये वसूली जाएगी।
जबकि सेल्फ फाइनेंसिंग पाठ्यक्रमों-कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के छात्रों के लिए पंजीकरण फीस 1000 रुपये होगी, जिसे वापस नहीं किया जाएगा। प्रवेश के बारे में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सीयू की ओर से जारी अधिसूचना के तहत पात्र अभ्यर्थी तीन जून तक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
पहली चयन सूची को वेटिंग लिस्ट के साथ 11 जून को जारी किया जाएगा, जबकि चयनित अभ्यर्थी 14 जून तक फीस जमा करवा सकेंगे। इसके अलावा दूसरी चयन सूची 17 जून को जारी होगी, जिसके लिए फीस जमा करवाने का समय 21 जून तक रहेगा। वहीं सीयू प्रशासन तीसरी चयन सूची 24 जून को जारी करेगा और चयनित अभ्यर्थी 28 जून तक फीस जमा करवा सकेंगे।
पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा के तहत आंबेडकर स्टडीज, ट्राइबल स्टडी, जम्मू एंड कश्मीर स्टडीज, दीनदयाल उपाध्याय स्टडीज, योग स्टडीज, हिंदू स्टडीज, इंडियन फोर्गिन पॉलिसी, इवेंट मैनेजमेंट कोर्स, डिजास्टर मैनेजमेंट, तिब्बतियन स्टडीज, डिप्लोमा इन अनुवाद, डिप्लोमा इन जैव सूचना विज्ञान, एडवेंचर टूरिज्म कोर्स, कल्चरल टूरिज्म कोर्स, एनर्जी इकोनामिक्स और गाइडेंस एंड काउसलिंग शामिल हैं।
इसके अलावा सर्टिफिकेट कोर्सों में डाटा जर्नलिज्म, न्यूज एंकरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विद क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम एंड एप्लीकेशन, एप्लाइड मशीन लर्निंग इन बायोलॉजिकल, बिजनेस एनाइसिस, डिजिटल मार्केटिंग ओर कैपिटल मार्केट विषय शामिल हैं।
पात्र अभ्यर्थी समर्थ पोटर्ल पर पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के तहत अंग्रेजी, हिंदी, हिस्ट्री, संस्कृत, समाज शास्त्र, सोशल वर्क, जैव सूचना विज्ञान, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, गणित, एन्वायरमेंटल साइंस, बिजनेस एडमिस्ट्रेशन, स्पेशिलाइजेशन इन ट्रेवल एंड टूरिज्म, मास्टर इन फाइन आर्ट्स पेंटिंग, स्क्लप्चर, बैचुलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस (एक वर्षीय), न्यू मीडिया, जर्नलिज्म एंड माश कम्यूनिकेशन, पॉलिटिकल साइंस, इकोनामिक्स, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस (एक वर्षीय), पंजाबी, जूलोजी, प्लांट साइंस, एमए जम्मू एंड कश्मीर स्टडी, एमए इन हिंदू स्टडिज, एम कॉम, एमबीए एग्जीक्यूटिव और एमए इन योग शामिल रहेंगे।
What's Your Reaction?






