मंडी जिला के लिए महापौर सुरेंद्र चौहान ने भेजी राहत सामग्री, समाज के सभी लोग मदद के लिएा आएं आगे
प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे मंडी जिले के लोगों के लिए लगातार मदद के हाथ उठ रहे हैं। सरकार के साथ साथ विभिन्न समाजसेवी संगठन भी आपदा प्रभावितों की मदद कर रहे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-07-2025
प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे मंडी जिले के लोगों के लिए लगातार मदद के हाथ उठ रहे हैं। सरकार के साथ साथ विभिन्न समाजसेवी संगठन भी आपदा प्रभावितों की मदद कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने छोटा शिमला के लोगों के साथ मिलकर मंडी जिला के आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री भेजी जिसमें राशन कंबल इत्यादि शामिल हैं।
इस मौके पर महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि मंडी जिला के थुनाग, करसोग, धर्मपुर सहित अन्य इलाकों में प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान पहुंचा है। कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है और कई लोग बेघर हो गए हैं।
ऐसे में समाज के लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद के लिए आगे आना चाहिए। नर सेवा की नारायण सेवा है इसी सोच के साथ आज कुछ राहत सामग्री मंडी के लिए भेजी जा रही है।
What's Your Reaction?






