जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का माह जुलाई 2025 का रोस्टर किया जारी
2025 जनपदवासियों की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का जनपद स्तरीय अधिकारियों का माह जुलाई, 2025 का रोस्टर जारी किया

जिलाधिकारी 24 जुलाई को सुनेंगे ग्राम सिकारोढा तहसील भगवानपुर में ग्रामीणों की समस्या
न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार 10-07-2025
2025 जनपदवासियों की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का जनपद स्तरीय अधिकारियों का माह जुलाई, 2025 का रोस्टर जारी किया है। जिसके तहत सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी चयनित ग्राम में पहुँच कर ग्रामीणों की समस्या को सुनेगें तथा रात्रि विश्राम भी करेंगे इसके साथ क्षेत्र में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश निर्गत करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनके द्वारा दर्ज समास्याओं का त्वति निराकरण भी करेगे जिससे सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य सफल हो सके।
जिलाधिकारी ने आदेश निर्गत करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवंटित ग्राम में किए गये भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों को पंजिका में दर्ज करने के उपरांत उनका समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। यदि शिकायत का निस्तारण जनपद/शासन स्तर से किया जाना है, तो उन शिकायतों को प्रभारी अधिकारी (शिकायत) कलक्ट्रेट, हरिद्वार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
यदि कोई अधिकारी किन्ही अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण निर्धारित दिनांक में ग्राम का भ्रमण एवं वहॉ रत्रि विश्राम नहीं कर पा रहा है, तो इसकी सूचना जिलाधिकारी को देते हुए नियत तिथि से अगली तिथि में निर्धारित ग्राम भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे।
आवंटित ग्राम में भ्रमण करने के उपरांत उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर अगले कार्य दिवस तक अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा उसकी एक प्रति जिला अर्थ संख्याधिकारी, हरिद्वार को उपलब्ध कराएगें।
What's Your Reaction?






