थुनाग से सुंदरनगर शिफ्ट होगा हॉर्टिकल्चर कॉलेज : जगत सिंह नेगी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हॉर्टिकल्चर कॉलेज थुनाग को सुंदर नगर शिफ़्ट करने का फ़ैसला लिया है. यह फ़ैसला छात्र हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. मंडी में आयी आपदा की वजह से तो थुनाग स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज ख़तरे की जद में आ गया

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 10-07-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हॉर्टिकल्चर कॉलेज थुनाग को सुंदर नगर शिफ़्ट करने का फ़ैसला लिया है. यह फ़ैसला छात्र हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. मंडी में आयी आपदा की वजह से तो थुनाग स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज ख़तरे की जद में आ गया था.
राजस्व मंत्री बाग़वानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि छात्र छात्राओं की मांग पर राज्य सरकार की ओर से यह फ़ैसला लिया गया है। शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान जगत सिंह नेगी ने यह जानकारी दी है।
PDNA पर बोलते हुए जगत नेगी ने कहा कि 2023 में 10 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, लेकिन केवल 2006 करोड़ रुपये ही मिले। इसमें भी हिमाचल सरकार को 25 फीसदी देना है, जो कि हिमाचल के साथ भेदभाव है।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे में उन्हें हिमाचल प्रदेश की मदद की मांग प्रधानमंत्री के समक्ष ज़ोर शोर से रखनी चाहिए. जगत सिंह नेगी ने कहा कि जयराम ठाकुर ने अब CM सुक्खू के साथ जाने को तैयार हुए हैं. जगत नेगी ने कहा कि अब उन्हें खुद दर्द हुआ है, तो वे चलने को तैयार हुए हैं।
What's Your Reaction?






