आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्वास हमारी प्राथमिकता,पठन व राहत सामग्री से स्कूली बच्चों की शिक्षा में नहीं आयेगी कोई बाधा : अनुराग सिंह ठाकुर 

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित मंडी ज़िले के सराज विधानसभा के बगस्याड़, थुनाग व सराज बाज़ार में आपदाग्रस्त परिवारों को मिलकर ढाँढस बंधा कर समस्याओं की सुनवाई की व राहत सामग्री का वितरण किया

Jul 14, 2025 - 21:26
Jul 14, 2025 - 21:31
 0  4
आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्वास हमारी प्राथमिकता,पठन व राहत सामग्री से स्कूली बच्चों की शिक्षा में नहीं आयेगी कोई बाधा : अनुराग सिंह ठाकुर 

आपदा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने 2000 से ज़्यादा लोगों को पहुँचाया लाभ

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     14-07-2025

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित मंडी ज़िले के सराज विधानसभा के बगस्याड़, थुनाग व सराज बाज़ार में आपदाग्रस्त परिवारों को मिलकर ढाँढस बंधा कर समस्याओं की सुनवाई की व राहत सामग्री का वितरण किया। 

अनुराग सिंह ठाकुर ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर राहत व पुनर्वास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने निजी प्रयासों से आज सराज विधानसभा में 1000 स्कूल बैग, 2000 कॉपी, 2000 पेंसिल, 1000 बॉक्स, 1000 पेन, 1000 शार्पनर, 5000 बिस्किट पैकेट, 5000 प्रोटीन बॉक्स 1000 क्लिप बोर्ड स्कूली बच्चों को बाँटने का काम किया है। 

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ हिमाचल में प्राकृतिक आपदा का रूप बहुत भयावह है ख़ासकर मंडी क्षेत्र में आपदा ने विकराल क़हर ढाया है। कई लोगों ने पाई पाई जोड़कर जो घर बनाये थे वो बारिश में बह जाने से आज सार्वजनिक जगहों जगहों पर रहने के लिए मजबूर हैं। त्रासदी से हज़ारों करोड़ का नुक़सान तो हुआ ही साथ ही जान-माल का नुक़सान अत्यंत भयावह है। 

सराज में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर ने स्थानीय विधायक होने के नाते गाँव-गाँव जाकर हालात का जायज़ा लिया व पीड़ितों की मदद करने का सराहनीय कार्य किया।मंडी में  में प्रदेश भर से मदद पहुँच रही है और हमने भी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से 2000 से ज़्यादा लोगों को जाँच, उपचार, दवा व सेनेट्री पैड के वितरण का काम किया है।

सोमवार को भी 338 लोगों को इस सेवा का लाभ मिला है। आपदाग्रस्त क्षेत्र में क्षेत्रों में पुनर्वास हमारी प्राथमिकता है और साथ मिलकर जल्द ही हम हालत को सामान्य करने में कामयाब होंगे”

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “इस दुख की घड़ी में भाजपा ने लगातार प्रयास किए हैं कि लोगों की मदद के लिए जमीन पर सक्रिय रहें। राहत सामग्री के रूप में राशन, बर्तन, दवाईयां हों, लोगों का उपचार हो इसमें मदद की है और आगे भी करेंगे। व्यक्तिगत तौर पर भी हम सबने जो चुनें हुए प्रतिनिधि हैं, अपने प्रयास किए हैं और आगे भी करेंगे, जहाँ तक केंद्र से मदद की बात है तो पहले भी सेना, एनडीआरएफ की मदद मिली है, केंद्र ने मदद किया है। 

आगे भी जहाँ क्रेटवाल लग सकती है उसका सर्वे करने के बाद सरकार के सामने माँग उठायेंगे और तीसरा भविष्य में जहाँ से पानी आता है अगर उसे डायवर्ट कर दिया जिससे घरों की तरफ़ पानी ना आकर नालों में जाए, उस दिशा में जो भी कदम उठाए जा सकते हैं उसपर चर्चा की जा रही है”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow