हिमाचल प्रदेश में कैंसर उपचार सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए 18 डे-केयर कैंसर केंद्रों को दी मंजूरी  

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने राज्यसभा में बताया कि हिमाचल प्रदेश में कैंसर उपचार सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए 18 डे-केयर कैंसर केंद्रों को मंजूरी दी

Aug 14, 2025 - 16:52
Aug 14, 2025 - 17:09
 0  3
हिमाचल प्रदेश में कैंसर उपचार सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए 18 डे-केयर कैंसर केंद्रों को दी मंजूरी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    14-08-2025

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने राज्यसभा में बताया कि हिमाचल प्रदेश में कैंसर उपचार सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए 18 डे-केयर कैंसर केंद्रों को मंजूरी दी गई है। 

शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और मंडी के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज को भी कैंसर देखभाल व अनुसंधान के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। यह कदम हिमाचल के लोगों को नजदीक ही बेहतर कैंसर जांच, उपचार और अनुसंधान सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने सदन में हिमाचल में कैंसर अनुसंधान केंद्र स्थापित करने और प्रारंभिक अवस्था में कैंसर की पहचान के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पर सवाल उठाया था। जवाब में स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में विशिष्ट कैंसर देखभाल केंद्रों को मजबूत करने की योजना लागू कर रही है। 

इसके तहत राज्य कैंसर संस्थानों के लिए 120 करोड़ रुपये और विशिष्ट कैंसर देखभाल केंद्रों के लिए 45 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाती है। उन्होंने बताया कि हिमाचल में पहले से ही 12 जिला एनसीडी क्लीनिक, 108 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एनसीडी क्लीनिक और 12 जिला कैंसर देखभाल केंद्र कार्यरत हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की कैंसर सहित गैर-संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow