बर्फबारी से हिमाचल में पर्यटन कारोबार में उछाल,सैलानियों के हिमाचल पहुंचने का सिलसिला जारी
बर्फबारी से हिमाचल में पर्यटन कारोबार में उछाल आया है। नए साल के जश्न के बाद बर्फबारी से लगातार सैलानियों के हिमाचल पहुंचने का क्रम जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-01-2025
बर्फबारी से हिमाचल में पर्यटन कारोबार में उछाल आया है। नए साल के जश्न के बाद बर्फबारी से लगातार सैलानियों के हिमाचल पहुंचने का क्रम जारी है। वीरवार को हुई बर्फबारी के बाद आगामी दिनों में भी हिमपात का पूर्वानुमान है। 26 जनवरी की छुट्टी के लिए सैलानियों ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है।
शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी के अलावा किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए सैलानी अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बर्फबारी के बाद इस वीकेंड पर भी भारी संख्या में सैलानियों के हिमाचल का रुख करने की उम्मीद है।
बर्फबारी के बाद प्रदेश में सैलानियों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं। बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी शिमला के कुफरी, नारकंडा, कुल्लू के मनाली, चंबा के डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। होटलों में कमरों की बुकिंग में तेजी आई है। टूअर पैकेज बुक होने से ट्रैवल एजेंटों का कारोबार बढ़ा है।
पर्यटन नगरी मनाली सहित जिला के पर्यटन स्थलों पर हुई ताजा बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी गदगद हैं। वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है। 20 से 24 जनवरी तक चलने वाले विंटर कार्निवल मनाली से पहले हुई बर्फबारी में सैलानी खूब मस्ती कर सकेंगे।
वीरवार को मनाली व इसके आसपास हुई ताजा बर्फबारी से सैलानियों को सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को सोलंगनाला तक भेजा गया। उधर बर्फबारी के बाद मनाली-लेह मार्ग समेत पर्यटन स्थलों की संपर्क सड़कों पर वाहनों के पहिये थम गए हैं।
बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग यातायात के लिए बंद हो गई और पर्यटक यहां तक नहीं पहुंच पाए। पर्यटक फोर-बाई-फोर वाहनों में सोलंगनाला तक जरूर पहुंचे, जबकि सामान्य वाहनों को मनाली में फोरलेन पुल पर ही रोका गया।
What's Your Reaction?