चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन, विजेता और उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में चल रही चार दिवसीय मदनपाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन
प्रतियोगिता में नॉर्दर्न इंडिया की आठ टीमों ने लिया हिस्सा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-11-2024
ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में चल रही चार दिवसीय मदनपाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हो गया। समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
फर्स्ट मदनपाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने टूर्नामेंट की सफल आयोजन को लेकर आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज की परिपेक्ष में जहां पढ़ाई लिखाई आवश्यक है वहीं खेलों का भी अपना महत्व है।
खेलों के माध्यम से जहां युवा सामूहिक रूप से अनुशासन में रहना सीखता है वहीं अब खेलों को करियर के तौर पर भी लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल विश्व का सबसे लोकप्रिय और सबसे महंगा खेल है। उन्होंने माना कि समय के साथ भारत में फुटबॉल लुप्त होता जा रहा है और इसकी जगह क्रिकेट ने ले ली है। मगर जो प्रयास फुटबॉल एसोसिएशन ने प्रयास किया है वह निश्चित तौर पर सराहनीय है।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगे चलकर यह प्रतियोगिता और बड़े स्तर पर आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेलों के क्षेत्र में हिमाचल सरकार ने तीन प्रतिशत नौकरियों में आरक्षण दिया है जिसका लाभ खिलाड़ी उठा रहे हैं।
What's Your Reaction?