15 जुलाई तक होगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मक्की और धान की फसलों का बीमा

उप निदेशक कृषि सिरमौर राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की और धान की फसलों का बीमा 15 जुलाई, 2025 तक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मक्की और धान दोनो फसलों के लिए बीमित राशि 60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर है जिसमें किसानों को बीमित राशि का मात्र 2 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा जबकि शेष प्रीमियम राशि का भुगतान केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा

Jun 26, 2025 - 19:25
 0  12
15 जुलाई तक होगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मक्की और धान की फसलों का बीमा
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  26-06-2025
उप निदेशक कृषि सिरमौर राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की और धान की फसलों का बीमा 15 जुलाई, 2025 तक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मक्की और धान दोनो फसलों के लिए बीमित राशि 60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर है जिसमें किसानों को बीमित राशि का मात्र 2 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा जबकि शेष प्रीमियम राशि का भुगतान केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि इन फसलों का बीमा करवा कर किसान फसलों की बुआई से लेकर कटाई तक, प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़, सैलाब, प्राकृतिक आग, भूमि कटाव आदि के जोखिम से फसलों को सुरक्षित कर सकते है। इसके अतिरिक्त फसल कटाई के उपरांत दो सप्ताह तक होने वाले नुकसान तथा स्थानीयकृत आपदाओं से होने वाले नुकसानों की भी भरपाई की जा सकती है। 
उन्होंने बताया कि जिला में कृषि बीमा कम्पनी एआईसी फसलों के बीमे के लिए चयनित की गई है। फसल बीमा से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो नजदीकी कृषि कार्यालय अथवा कृषि बीमा कंपनी ए.आई.सी के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते है। नाहन खंड के किसान 9816640065, पच्छाद में 9459815765, रेणुका और शिलाई में 8629808485 तथा पांवटा साहिब में 8219282290 पर जानकारी ले सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow