मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल नाहन रोड सूरजपुर, पांवटा साहिब के द्वारा मेसर्स मामचंद गोयल एंड संस लाइमस्टोन माइन धनवासा एवं मेसर्स दीपक चावला लाइमस्टोन माइन बनौर के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

May 3, 2025 - 17:28
May 3, 2025 - 17:31
 0  7
मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ -पांवटा साहिब    03-05-2025

मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल नाहन रोड सूरजपुर, पांवटा साहिब के द्वारा मेसर्स मामचंद गोयल एंड संस लाइमस्टोन माइन धनवासा एवं मेसर्स दीपक चावला लाइमस्टोन माइन बनौर के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन बाग बनौर में किया गया। 

इस शिविर में डॉ. राहुल शर्मा (जनरल सर्जन) डॉक्टर राजेश कुमार तायल (हड्डी रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर शालिनी मंगला (बाल रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर अमित मंगला ( नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव (जनरल फिजिशियन) , डॉक्टर आशिमा दंत रोग विशेषज्ञ, ओम प्रकाश शर्मा ( नेत्र रोग। 

इनके अलावा पैरामेडिकल स्टाफ मनजीत कौर, आशा, नेहा,विपुल शर्मा, सीमा शर्मा, तान्या भारद्वाज, मन्नू तोमर रामलाल शर्मा , अंकुश, नीरज, कमल,ने 293 रोगियों की जांच की जिसमें सामान्य रोग के 56 ,हड्डी रोग 53 , सर्जरी 23, दंत रोग 28, नाक कान एवं गला रोग 25, आंखों की जांच 71 तथा बाल रोग के 37 बच्चों  की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। 

अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉ संजीव सहगल जी ने बताया कि जे.सी. जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर में डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन, आईसीयू , एनआईसीयू, ऑडियोमेट्री, ईसीजी, डायलिसिस,एडवांस  लैब, फिजियो थेरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा आयुष्मान कार्ड धारक को निशुल्क इलाज उपलब्ध है। 

इस स्वास्थ्य शिविर में अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉ संजीव सहगल, समाज सेवी आर. पी. तिवारी इनके अलावा  प्रताप चौहान, कंठीराम प्रधान ग्राम पंचायत बनौर, मामराज, मोहन चौहान, सतीश कुमार, आर. सी. मलिक, के. एन. पन्त, सुमेर चंद, किशन सिंह,गुलाब सिंह, नरेश कुमार, सुनील कुमार, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow