धारटीधार क्रिकेट कप के पांचवें दिन युवराज कंस्ट्र्क्शन कंपनी के मालिक रणधीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेले जा रहे धारटीधार क्रिकेट कप के पांचवें दिन हरियाणा क्लब ने सिंगटा ब्रदर्स शिलाई को 6 रन से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

Nov 10, 2025 - 19:17
Nov 10, 2025 - 19:18
 0  98
धारटीधार क्रिकेट कप के पांचवें दिन युवराज कंस्ट्र्क्शन कंपनी के मालिक रणधीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    10-11-2025

नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेले जा रहे धारटीधार क्रिकेट कप के पांचवें दिन हरियाणा क्लब ने सिंगटा ब्रदर्स शिलाई को 6 रन से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

युवराज कंस्ट्र्क्शन कंपनी के मालिक रणधीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनका चौगान मैदान में पहुंचने पर आयोजकों ने जोरदार स्वागत किया।
डायमंड क्लब धारटीधार की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश सहित हिमाचल के विभिन्न जिलों से टीमें हिस्सा ले रही हैं। मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा।

डायमंड क्लब धारटीधार के पदाधिकारी अनुज ठाकुर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 60 टीमों ने हिस्सा लिया। रामा और ड्रीम इलेवन की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। मंगलवार को धारटीधार, पी.आर.सी. लानापालर, हरियाणा क्लब और स्टार इलेवन के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow