आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का क्षेत्रीय कार्य में करें सहयोग , डीसी ने जनता से की अपील 

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग विभिन्न सामाजिक , आर्थिक संकेतकां पर राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एन.एस.एस.) का क्षेत्रीय कार्य करता है तथा सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित आंकड़ों से योजना निर्माण में मदद मिलती है और सरकार की विभिन्न नीतियों के कार्यान्वयन के लिए दिशा मिलती है। 

Oct 16, 2025 - 19:25
 0  3
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का क्षेत्रीय कार्य में करें सहयोग , डीसी ने जनता से की अपील 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-10-2025
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग विभिन्न सामाजिक , आर्थिक संकेतकां पर राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एन.एस.एस.) का क्षेत्रीय कार्य करता है तथा सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित आंकड़ों से योजना निर्माण में मदद मिलती है और सरकार की विभिन्न नीतियों के कार्यान्वयन के लिए दिशा मिलती है। 
उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा क्षेत्रीय कार्य को आरम्भ किया गया है तथा टैब एपलीकेशन पर घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित की जा रही है। जिला सांख्यिकी कार्यालय के प्रगणक सिरमौर के चयनित गांवों व शहरी वार्डो का दौरा कर रहे है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित जानकारी से जिला में लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति का आकलन करने में मदद मिलेगी तथा यह जानकारी लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में सरकार की विकास योजनाओं में सहायक सिद्ध होगी। 
उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा दी जाने वाली जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। उपायुक्त ने सभी जिला वासियों तथा सरकारी अधिकारियों व  कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा है कि इस कार्य के लिए सरकार द्वारा नियुक्त क्षेत्रीय कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग करें तथा उन्हें सटीक व वास्तविक जानकारी प्रदान करें ताकि जिला में क्षेत्रीय कार्य को उत्कृष्ट एवं सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow