राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला ने मारी बाजी , प्रदेश भर में हासिल किया प्रथम
भारत विकास परिषद् हिमाचल प्रदेश की ओर से भारत को जानो क्विज तथा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रदेश की 6 शाखाओं की 12 टीमों ने लिया भाग। राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कसौली इंटरनेशनल स्कूल क्विज वरिष्ठ वर्ग तथा कनिष्ठ वर्ग में क्रिसेंट मून पब्लिक स्कूल बद्दी रहा प्रथम रहा
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 30-09-2024
भारत विकास परिषद् हिमाचल प्रदेश की ओर से भारत को जानो क्विज तथा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रदेश की 6 शाखाओं की 12 टीमों ने लिया भाग। राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कसौली इंटरनेशनल स्कूल क्विज वरिष्ठ वर्ग तथा कनिष्ठ वर्ग में क्रिसेंट मून पब्लिक स्कूल बद्दी रहा प्रथम रहा। इस मौके पर शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन की फाउंडर तथा अध्यक्षा सरोज खोसला रही मुख्य अतिथि रही। भारत विकास परिषद् हिमाचल प्रदेश पूर्व ने भारत को जानो क्विज तथा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता सोलन का आयोजन कसौली इंटरनेशनल स्कूल कसौली में आयोजित की।
What's Your Reaction?