व्यापार मंडल चैलचौक के सौजन्य से खनेरी में 25 और सुराह में 40 आपदा प्रभावितों को जयराम ठाकुर ने वितरित की राशन किटें
पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां खनेरी में 25 और सुराह में 40 आपदा प्रभावितों को व्यापार मंडल चैलचौक के सौजन्य से राशन किटें वितरित की। वहीं उन्होंने इन प्रभावित गांवों के लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आप तक और जरूरी सामान पहुँचाया जाएगा।

What's Your Reaction?






