यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-12-2025
हिमाचल फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा नाहन के ऐतिहासिक चौहान मैदान में राज्य स्तरीय फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है चार दिवसीय इस चैंपियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 12 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ आज देर शाम कांग्रेस नेता और उद्योगपति उपेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया। मीडिया से बात करते हुए रूपेंद्र ठाकुर ने आयोजकों को बधाई दी और कहा कि हर्ष का विषय है कि एक बार फुटबॉल के लिए मशहूर नाहन शहर में फिर से राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।
जिसमें पूरे प्रदेश से खिलाड़ी पहुंच रहे हैं ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी लगातार खेलों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है और विभिन्न प्रकार के खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट नगद राशि का भी प्रावधान किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सिरमौर जिला के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और हाल ही में जिला से ताल्लुक रखने वाली तीन बेटियों ने कबड्डी वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव दीपक शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 12 टीमें हिस्सा ले रही है और यह प्रतियोगिता 4 दिसंबर तक चलेगी उन्होंने यह भी कहा कि इससे प्रतियोगिता से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन संतोष ट्रॉफी के लिए किया जाएगा।