मेले, उत्सव एवं त्यौहार हमारी सभ्यता के परिचायक : राजेश धर्माणी तीन दिवसीय माता मनसा देवी मेला सम्पन्न

नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा तथा व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि मेले, उत्सव एवं त्यौहार हमारी सभ्यता के परिचायक हैं। राजेश धर्माणी गत देर सांय सोलन के धर्मपुर में तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय माता मनसा देवी मेले के समापन समारोह को जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। राजेश धर्माणी ने इससे पूर्व माता मनसा देवी मन्दिर में पूजा-अर्चना की और सभी के सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की

Apr 7, 2025 - 19:32
Apr 7, 2025 - 19:56
 0  6
मेले, उत्सव एवं त्यौहार हमारी सभ्यता के परिचायक : राजेश धर्माणी तीन दिवसीय माता मनसा देवी मेला सम्पन्न


यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन
  07-04-2025


नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा तथा व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि मेले, उत्सव एवं त्यौहार हमारी सभ्यता के परिचायक हैं। राजेश धर्माणी गत देर सांय सोलन के धर्मपुर में तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय माता मनसा देवी मेले के समापन समारोह को जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। राजेश धर्माणी ने इससे पूर्व माता मनसा देवी मन्दिर में पूजा-अर्चना की और सभी के सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि मेले, त्यौहर व उत्सवों से लोगों के मध्य भाईचारा व मेल-जोल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि मेले युवा पीढ़ी को हमारी पुरातन संस्कृति, परम्पराओं व सभ्यता से रू-ब-रू करवाते हैं। 

मेलों व उत्सवों में व्यपारिक गतिविधियां भी बढ़ती हैं जिससे क्षेत्र की आर्थिकी को मज़बूती मिलती है। राजेश धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं , नीतियाँ व कार्यक्रम आरम्भ कर राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाया जा रहा है। नगर नियोजन मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश को ‘ग्रीन एनर्जी स्टेट’ के रूप में विकसित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस, ट्रक ऑपरेटरों को ई-बस तथा ई-ट्रक क्रय करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि हिमाचल प्रदेश को हरित राज्य के रूप में विकसित किया जा सके। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेड़-पौधांे की संख्या और अधिक बढ़ाने के लिए महिला मण्डल तथा युवक मण्डल की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ताकि ग्राम स्तर तक वन संरक्षण का कार्य हो सके। राजेश धर्माणी ने कहा कि किसानों, बागवानों व पशुपालकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गेहूं व मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है। गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 45 रुपए से बढ़ाकर 51 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस के दूध के मूल्य को 55 रुपए से बढ़ाकर 61 रुपए प्रति लीटर किया गया है जिससे किसान एवं पशुपालक व्यापक तौर पर लाभान्वित होंगे। 
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने सभी को माता मनसा देवी मेला व नवरात्रों की शुभाकामनाएं दी और सभी के सुखी जीवन की कामना की।  स अवसर पर पहाड़ी कलाकार दलीप सिरमौरी तथा पंजाबी कलाकार जोवन सन्धू सहित अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कृषि उपज विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, उपमंडलाधिकारी कसौली महेन्द्र प्रताप सिंह, हिमाचल शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता सुरेन्द्र वशिष्ठ, तहसीलदार कसौली जगपाल सिंह, महेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow