हिमाचल पुलिस की गिरफ्त में आया वर्दी वाला चिट्टा तस्कर , हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल चिट्टे के साथ गिरफ्तार 

सोलन में 157 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार हरियाणा के हेड कांस्टेबल और उसके साथी से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। आरोपी खाकी की आड़ में जिला शिमला में काफी समय से चिट्टा सप्लाई करता था। यहां तक कि वह हिमाचल के प्रवेशद्वार परमाणु समेत तीन पुलिस नाकों को बिना रोक-टोक पार कर शिमला पहुंच जाता था। इस बार जब वह सप्लाई लेकर नारकंडा पहुंचा तो कम दाम मिलने पर उसने यहां सप्लाई नहीं दी

Apr 7, 2025 - 19:43
Apr 7, 2025 - 19:57
 0  105
हिमाचल पुलिस की गिरफ्त में आया वर्दी वाला चिट्टा तस्कर , हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल चिट्टे के साथ गिरफ्तार 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  07-04-2025

सोलन में 157 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार हरियाणा के हेड कांस्टेबल और उसके साथी से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। आरोपी खाकी की आड़ में जिला शिमला में काफी समय से चिट्टा सप्लाई करता था। यहां तक कि वह हिमाचल के प्रवेशद्वार परमाणु समेत तीन पुलिस नाकों को बिना रोक-टोक पार कर शिमला पहुंच जाता था। इस बार जब वह सप्लाई लेकर नारकंडा पहुंचा तो कम दाम मिलने पर उसने यहां सप्लाई नहीं दी। यहां से वह वापस आया और सोलन में चिट्टा सप्लाई करने पहुंचा, लेकिन सोलन पुलिस से बचना मुश्किल हो गया। 
पुलिस ने दोहरी दीवार के पास हेड कांस्टेबल समेत उसके साथी को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार दो अप्रैल को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोहरी दीवार के समीप खाकी वर्दी पहने प्रदीप कुमार पुत्र मांगे राम निवासी तहसील कलायत जिला कैथल , हरियाणा और उसके साथी मोहित पुत्र सुशील कुमार निवासी कलायत जिला कैथल को 157 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया। 
पूछताछ और जांच में सामने आया कि ये लोग चिट्टा बेचने के लिए हरियाणा से हिमाचल आए थे। यह चिट्टा बेचने के लिए शिमला जिला के नारकंडा गए हुए थे। बताया जा रहा है कि चिट्टा तस्कर एक ग्राम के करीब छह हजार रुपये मांग रहा था। लेकिन रेट की बात न बनी तो यह चिट्टा सप्लाई करने के लिए सोलन आ गए। यहां पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।  
 एएसपी सोलन  राजकुमार ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी काफी समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है और यह हिमाचल में ज्यादातर शिमला जिला में ही चिट्टा सप्लाई करता था। जब भी वह चिट्टा की सप्लाई करता था तो वर्दी पहन लेता था, जिससे स्थानीय पुलिस भ्रमित होकर उसको न पकड़ पाए। दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। कई बड़ी गिरफ्तारियां होने की भी उम्मीद है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow