हिमाचल पुलिस की गिरफ्त में आया वर्दी वाला चिट्टा तस्कर , हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल चिट्टे के साथ गिरफ्तार
सोलन में 157 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार हरियाणा के हेड कांस्टेबल और उसके साथी से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। आरोपी खाकी की आड़ में जिला शिमला में काफी समय से चिट्टा सप्लाई करता था। यहां तक कि वह हिमाचल के प्रवेशद्वार परमाणु समेत तीन पुलिस नाकों को बिना रोक-टोक पार कर शिमला पहुंच जाता था। इस बार जब वह सप्लाई लेकर नारकंडा पहुंचा तो कम दाम मिलने पर उसने यहां सप्लाई नहीं दी

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 07-04-2025
सोलन में 157 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार हरियाणा के हेड कांस्टेबल और उसके साथी से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। आरोपी खाकी की आड़ में जिला शिमला में काफी समय से चिट्टा सप्लाई करता था। यहां तक कि वह हिमाचल के प्रवेशद्वार परमाणु समेत तीन पुलिस नाकों को बिना रोक-टोक पार कर शिमला पहुंच जाता था। इस बार जब वह सप्लाई लेकर नारकंडा पहुंचा तो कम दाम मिलने पर उसने यहां सप्लाई नहीं दी। यहां से वह वापस आया और सोलन में चिट्टा सप्लाई करने पहुंचा, लेकिन सोलन पुलिस से बचना मुश्किल हो गया।
What's Your Reaction?






