प्रदेश के 70 फीसदी विद्यार्थी गणित में कमजोर, परख सर्वे की रिपोर्ट में खुलासा
परख सर्वे 2025 में तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के 70 फीसदी विद्यार्थी गणित में कमजोर निकले हैं। इसमें तीसरी और छठी कक्षा के विद्यार्थी बेसिक हिसाब-किताब में भी कच्चे हैं।

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 11-07-2025
परख सर्वे 2025 में तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के 70 फीसदी विद्यार्थी गणित में कमजोर निकले हैं। इसमें तीसरी और छठी कक्षा के विद्यार्थी बेसिक हिसाब-किताब में भी कच्चे हैं। वे गणित के बुनियादी सवालों के जवाब भी नहीं दे पा रहे। परख सर्वे की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर जिला हमीरपुर पहले स्थान पर है।
उच्च प्राथमिक स्तर यानी कक्षा छठी से नौवीं के बच्चों का प्रदर्शन भी चिंताजनक है। यहां 42 फीसदी बच्चे ही गणित में बेसिक दक्षता हासिल कर सके हैं। अधिकतर बच्चों को बीज गणित भी कोई जानकारी नहीं है।
जानकारी के अनुसार तीसरी कक्षा की रिपोर्ट में जिला हमीरपुर, लाहौल-स्पीति और सिरमौर उदित (पहली) श्रेणी में हैं। जबकि कांगड़ा उदय (दूसरे), सोलन, चंबा, किन्नौर, कुल्लू, ऊना उन्नत (तीसरे) और बिलासपुर, मंडी, शिमला उद्भव (चौथा) स्थान पर हैं।
छठी कक्षा में जिला शिमला पहले, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर दूसरे, चंबा, सोलन, कांगड़ा, कुल्लू तीसरे और बिलासपुर, मंडी, ऊना तीसरे स्थान पर हैं। नौवीं में हमीरपुर पहले, चंबा, शिमला, ऊना दूसरे, बिलासपुर, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन तीसरे और किन्नौर, कुल्लू, मंडी तीसरे स्थान पर आया है।
What's Your Reaction?






