बद्दी पुलिस की नशे पर नकेल, नशे की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार...

जिला पुलिस बद्दी के अंतर्गत नालागढ़ थाना पुलिस ने एआई वेब सेल के साथ मिलकर दो लोगों से 26.470 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया

Dec 5, 2024 - 19:17
 0  32
बद्दी पुलिस की नशे पर नकेल, नशे की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार...

पिकअप गाड़ी से 26.470 ग्राम चूरापोस्ट बरामद

रजनीश ठाकुर - बद्दी    05-12-2024

जिला पुलिस बद्दी के अंतर्गत नालागढ़ थाना पुलिस ने एआई वेब सेल के साथ मिलकर दो लोगों से 26.470 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया। पुलिस ने मितियां पंचायत के चनोग गांव के प्रेम चंद और लूनस पंचायत के रंदेला गांव के रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। 

दोनों आरोपी नालागढ़ क्षेत्र में इसे सप्लाई करने के इरादे से आए थे। पुलिस ने सप्लाई करने से पहले ही उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने पिकअप को भी सीज कर लिया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। 

पुष्टि करते हुए एसएचओ नालागढ़ राकेश राय ने  बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिस पर बद्दी पुलिस की एआई वेब सेल टीम के साथ थाना पुलिस ने मिलकर नाका लगाया था जिसमें गाड़ी से 26.470 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया जिसमे 2 लोग गिरफ्तार किये गए है व उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया जारी है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow