बघाट अर्बन बैंक के एक और डिफाल्टर को पुलिस ने सोलन से किया गिरफ्तार 

बघाट अर्बन बैंक के एक और डिफाल्टर को पुलिस ने सोलन से गिरफ्तार किया है। डिफाल्टर को पुलिस द्वारा सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन की अदालत में पेश किया गया। बघाट बैंक मामले में पुलिस द्वारा की गई यह तीसरी गिरफ्तारी

Oct 31, 2025 - 11:24
 0  13
बघाट अर्बन बैंक के एक और डिफाल्टर को पुलिस ने सोलन से किया गिरफ्तार 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   31-10-2025

बघाट अर्बन बैंक के एक और डिफाल्टर को पुलिस ने सोलन से गिरफ्तार किया है। डिफाल्टर को पुलिस द्वारा सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन की अदालत में पेश किया गया। बघाट बैंक मामले में पुलिस द्वारा की गई यह तीसरी गिरफ्तारी है, जबकि तीन डिफाल्टर स्वयं अदालत में आत्मसमर्पण कर चुके हैं। 

बता दें कि करीब एक माह पूर्व आरबीआई द्वारा बघाट बैंक पर लगाई कैपिंग के बाद खाताधारकों व शेयर होल्डरों में हडक़ंप मच गया था। आरबीआई ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जब तक बैंक द्वारा अपने 138 करोड़ के एनपीए पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तब खाताधारक छह माह के भीतर केवल 10 हजार रुपए की निकासी ही कर पाएंगे। 

इसके बाद प्रशासन, बैंक व संबंधित विभाग हरकत में आए। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन ने दो चरणों में कुल 22 डिफाल्टरों के खिलाफ वारंट जारी किए थे। इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को बैंक डिफाल्टर प्रेमनाथ जसवाल निवासी शांति निवास सन्नी साइड सोलन को गिरफ्तार किया है।

प्रेमनाथ जसवाल द्वारा बघाट बैंक सोलन से ऋण लिया था, लेकिन वह ऋण को तय सीमा के भीतर वापस करने में नाकाम रहा, जिस पर उसे बघाट बैंक सोलन द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था जिसकी ब्याज सहित कुल देनदारी 1663274 रुपए बनती है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि बघाट बैंक द्वारा डिफाल्टर घोषित 22 लोगों के खिलाफ सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं द्वारा वारंट जारी किए गए थे। 

नौ डिफाल्टरों में से अभी तक तीन डिफाल्टरों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है और तीन आरोपियों ने स्वयं ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया गया है। अन्य तीन की तलाश जारी है। अन्य 13 डिफाल्टर जिला शिमला व सिरमौर के रहने वाले पाए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow