सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर शिमला में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर देश सहित शिमला में भाजपा द्वारा एकता दौड़(रन फॉर यूनिटी)का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने सीटीओ चौक से चौड़ा मैदान के लिए एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
 
                                भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने सीटीओ से चौड़ा मैदान के लिए दौड़ को दिखाई हरी झंडी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31-10-2025
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर देश सहित शिमला में भाजपा द्वारा एकता दौड़(रन फॉर यूनिटी)का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने सीटीओ चौक से चौड़ा मैदान के लिए एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और देश के गठन में सरदार पटेल के योगदान को याद किया।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा है कि सरदार पटेल ने देश की 565 रियासतों को विलय भारत के स्वरूप का गठन किया था जो सभी के लिए प्रेरणादायी है। आज से लेकर 26 नवंबर संविधान दिवस तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रमों का आयोजन हर जिले में किया जाएगा।
जिसमें देश की एकता व अखंडता के लिए युवाओं को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इसी तरह पटेल की जन्मस्थली से लेकर 150 किलो मीटर उनकी प्रतिमा तक हर रोज रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम होगा। वहीं इस दौरान संजय टंडन ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा कि भाजपा कांग्रेस की तरह नहीं है जो प्रधानमंत्री को गाली दें।
सभी लोग देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य करते हैं ऐसे में सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। वहीं संजय टंडन ने बिहार में NDA की सरकार बनाने का दावा किया और कांग्रेस की हार की बात कही।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 



 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            