सरकारी बैंक के लॉकर से महिला के लाखों रुपये के आभूषण गायब, मामला दर्ज
जिला मुख्यालय सोलन के एक सरकारी बैंक के लॉकर से महिला के लाखों रुपये के आभूषण गायब हो गए हैं। इसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 06-01-2025
जिला मुख्यालय सोलन के एक सरकारी बैंक के लॉकर से महिला के लाखों रुपये के आभूषण गायब हो गए हैं। इसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला का बैंक में 35 वर्षों से लॉकर है।
सोलन की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक शाखा माल रोड सोलन में करीब 35 साल पहले अपने गहने रखने के लिए लॉकर लिया था। इसमें उसने अपने सोने व चांदी के कीमती गहने रखे थे। इनमें सिर में पहनने का टिक्का 1, नाक की नथ 1, शीशफूल 1, गले का हार 1, कान के सेट एक जोडी, चार सोने के कड़े (गोखरू) और माता का एक चांदी का मुकुट, अंगूठियों के चार नग, चांदी की दो अंगूठियां शामिल थीं।
इन गहनों को वह समय-समय पर बैंक में जाकर चेक भी करती थीं। 25 जून 2024 को भी उन्होंने बैंक में जाकर लॉकर को चेक किया था तो उस समय इनके सारे गहने लॉकर में थे। अब चार जनवरी की दोपहर को बैंक गईं और वहां बैंक प्रबंधक को कहा कि लॉकर से कुछ सामान निकालना है।
इस दौरान इनके साथ असिस्टेंट मैनेजर भी आया, जिसने कहा कि लॉक खुला है। चेक करने पर पाया कि लॉकर में लगा ताला खुला था और सामान नहीं है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?