नाहन में डेढ़ करोड़ की लागत से हो रहा मोक्षधाम का जीर्णोद्धार,पिछले लंबे समय से खस्ता हाल में था मोक्षधाम
नाहन शहर में मोक्षधाम के जीर्णोद्धार द्वार पर करीब डेढ करोड रुपए की राशि खर्च की जा रही है मोक्ष धाम नाहन विकास समिति द्वारा यहां जीर्णोद्धार द्वारा के कार्य किए जा रहे हैं पिछले लंबे समय से मोक्षधाम बदहाल स्थिति में था

समिति सदस्यों ने मोक्षधाम में लिया निर्माण कार्य का जायजा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-07-2025
नाहन शहर में मोक्षधाम के जीर्णोद्धार द्वार पर करीब डेढ करोड रुपए की राशि खर्च की जा रही है मोक्ष धाम नाहन विकास समिति द्वारा यहां जीर्णोद्धार द्वारा के कार्य किए जा रहे हैं पिछले लंबे समय से मोक्षधाम बदहाल स्थिति में था। समिति से जुड़े लोगों ने मोक्ष धाम पहुंचकर यहाँ चल रहे जीर्णोद्धार द्वार कार्य का जायजा लिया।
मोक्ष धाम नाहन विकास समिति के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि बदहाल पड़े मोक्ष धाम के हालात सुधारने के लिए समिति द्वारा मार्च महीने से काम किया जा रहा है और यहां कई तरह के कार्य किया जा रहे हैं ताकि मोक्ष धाम में आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि मोक्ष धाम पर गाड़ियां नहीं पहुंच पाती थी मगर अब यहां पर 100 गाड़ियों के खड़ी होने की व्यवस्था की गई है साथ ही लोगों के बैठने की व्यवस्था के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए।
उन्होंने कहा कि भवन के अभाव में यहां बारिश के समय में परेशानियों का सामना करना पड़ता था और मोक्षधाम में इस्तेमाल होने वाली लड़कियां गीली हो जाती थी मगर अब यहां इस समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।
बरसात के दौरान मोक्षधाम में पानी घुस जाता था मगर अब पेयजल निकासी के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं ताकि बरसाती पानी और मलबा मोक्ष धाम में ना घुस सके। मोक्षधाम के विकास के लिए करीब डेढ करोड रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है और अभी तक 40 लख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है उन्होंने मोक्षधाम निर्माण कार्य के लिए लोगों से भी सहयोग देकर आगे आने की अपील की है।
What's Your Reaction?






