विद्यार्थियों के जीवन में पढ़ाई के साथ खेलों का भी महत्वपूर्ण स्थान , क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर बोले , शिक्षा मंत्री 

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जुब्बल के सुंडली गाँव में थे जहाँ उन्होंने जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब सुंडली द्वारा आयोजित 25वीं क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने सर्वप्रथम इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को शुभकामनायें दी और साथ ही जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों को भी इस 25वीं प्रतियोगिता के आयोजन पर हार्दिक बधाई दी

Feb 2, 2025 - 17:44
Feb 2, 2025 - 17:59
 0  10
विद्यार्थियों के जीवन में पढ़ाई के साथ खेलों का भी महत्वपूर्ण स्थान , क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर बोले , शिक्षा मंत्री 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   02-02-2025

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जुब्बल के सुंडली गाँव में थे जहाँ उन्होंने जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब सुंडली द्वारा आयोजित 25वीं क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने सर्वप्रथम इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को शुभकामनायें दी और साथ ही जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों को भी इस 25वीं प्रतियोगिता के आयोजन पर हार्दिक बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि सुंडली गाँव के साथ उनका एक पारिवारिक और भावनात्मक सम्बन्ध है,और यहां के निवासियों का सहयोग एवं आशीर्वाद सदैव उन्हें मिलता रहा है। 
शिक्षा मंत्री ने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश भर में अपना एक अलग स्थान रखता है जिसका श्रेय यहाँ के दो बड़े नेताओं भूतपूर्व विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके ठाकुर राम लाल और वीरभद्र सिंह को जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के पिछले दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश और उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास के नये आयाम प्रतिस्थापित हुए है। हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है और यहाँ के विकास में सड़कों का विशेष योगदान और मेहत्ता है और इसी दृष्टि से जुब्बल नावर कोटखाई में लगभग 400 करोड़ रुपये का आवंटन सड़कों के निर्माण के लिए किया गया है जो की पूरे प्रदेश में सार्वधिक है। इसके अतिरिक्त, भवन निर्माण के क्षेत्र में भी 200 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार में जहाँ निर्माण कार्य पूरी तरह ठप्प हो चुका था और शिक्षा के क्षेत्र में भी हिमाचल की अवनति हुई। 
वहीं वर्तमान सरकार ने मात्र दो वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल को अग्रणी बनाया है और ऐनुअल स्टेट ऑफ़ एजुकेशन रिपोर्ट (असर ) 2024 के आंकड़ों के अनुसार विद्यार्थियों के रीडिंग स्तर में हिमाचल को पहला स्थान मिला है जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है जिसका श्रेय प्रदेश के परिश्रमी अध्यापकों एवं अभिभावकों को जाता है। इसके अतिरिक्त उन्हें उम्मीद है की नेशनल एसएसमेंट सर्वे के आंकड़ों में भी हिमाचल बेहतर प्रदर्शन करेगा और प्रदेश सरकार के गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदान करने के अभियान को और अधिक बल मिलेगा। रोहित ठाकुर ने खेलों की ज़रूरत पर बल देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी एक महत्वपूर्ण स्थान है जिसके दृष्टिगत ठाकुर रामलाल स्पोर्ट्स हॉस्टल जुब्बल में खिलाडियों के लिए सीटों को बढ़ाया गया है और वॉलीबाल के साथ-साथ कब्बड्डी और बैडमिंटन का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा जो कि विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। 
इसके साथ ही जुब्बल में शीघ्र ही शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित किया जायेगा। रोहित ठाकुर ने बताया कि आगामी समय में हमारे विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है और हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारे क्षेत्र को और नई सौगाते मिलेंगी जिससे कि विकास का पथ और प्रशस्त होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ-साथ सभी मोर्चो पर विकास के लिए प्रतिबद्ध है जिसके दृष्टिगत पिछले दो वर्षों में हज़ारों की संख्या में पदों को भरा गया है जिसमे 15000 से अधिक पद केवल शिक्षा विभाग में ही स्वीकृत किये गए है और युक्तिकरण एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न पदों को भरा गया है। इसके अतिरिक्त, प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में आया के पदों को भरा जायेगा ताकि छोटे बच्चों को सुविधा मिल सके। 
शिक्षा मंत्री ने अपनी तरफ से क्लब को 50000 रुपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा,  गेस्ट ऑफ़ ऑनर अजय सौटा, जय पीढ़ी माता पंचायत की प्रधान ललिता औकटा, उप प्रधान विनोद मोकटा, एसडीएम गुरमीत नेगी, एसएचओ चेतन चौहान, जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब सुंडली के चैयरमेन राकेश, 25वी जेबीएससी सुंडली के अध्यक्ष राकेश खोगटा, सचिव साहिल दिलटा, प्रधान अमित धौटा, कोषाध्यक्ष विक्रांत खोगटा और अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में कुल 128 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 50 हज़ार रुपए, प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मुकेश राणा एनआरसी जीताटा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बृजेश भाटीया शिव शक्ति बल्ग, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ रवि दिल्टा झड़ग, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर सौरव जेडीसी धमांदरी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक कर्ण जेबीएससी सुंडली रहे।    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow