यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-02-2025
डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट करने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है और कई सामाजिक संस्थाएं मेडिकल कॉलेज भवन को शिफ्ट करने का विरोध कर रही है। वही नाहन में एक बार फिर सामाजिक युवा कार्यकर्ता आदित्य शर्मा ने कई अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ आगे आकर मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने का विरोध जताया है। नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदित्य शर्मा ने कहा कि हाल में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट करने का बयान जारी किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि की मंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने के पीछे जमीन कम होने का हवाला दिया जा रहा है जो की उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता नाहन शहर के विकास को लेकर गंभीर नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमेशा उद्योग मंत्री नाहन का दौरा करते हैं मगर कभी उन्होंने मेडिकल कॉलेज के भीतर जाकर यहां की व्यवस्थाओं को जांचना उचित नहीं समझा। वहीं उन्हें स्थानीय कांग्रेस विधायक पर भी इस मामले को लेकर अनदेखी के आरोप लगाए। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि पूर्व स्वर्गीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की दूरदर्शी सोच के नाहन शहर में मेडिकल कॉलेज कॉलेज खुला था मगर अब उसे यहां से शिफ्ट करने की साजिश चल रही है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नाहन क्षेत्र के काशीवाला में जहां नए मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देखी गई है वह उचित नहीं है और वहां फिर हजारों पेड़ों की बलि चढ़ाई जाएगी जिससे पर्यावरण को भी बड़ा नुकसान पहुंचेगा।
आदित्य शर्मा ने कहा कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और जिला सिरमौर के अन्य कांग्रेसी नेताओं ने कभी भी यह जहमत नहीं उठाई की पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में जो कॉलेज खोला गया है इसकी दुर्दशा को लेकर कोई उचित कदम उठाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सिरमौर के कांग्रेस नेताओं ने केवल मात्र वीरभद्र सिंह के फैसले को पलटने का बीड़ा उठाया है। आदित्य शर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय नहर स्थित डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज का कार्य पिछले 2 वर्षों से बंद पड़ा है , लेकिन एक भी कांग्रेसी नेता ने मेडिकल कॉलेज के अधूरे भवन को कैसे पूरा किया जाए इसकी कभी बात नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान नहीं चाहते कि जिला मुख्यालय नाहन में जो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जो मेडिकल कॉलेज दिया है इसको अमली जामा पहनाया जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में मेडिकल कॉलेज को अन्यत्र शिफ्ट नहीं करने दिया जाएगा इसके लिए भले ही सामाजिक संगठनों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्योग मंत्री और अन्य वीआईपी सर्किट हाउस तो आते हैं लेकिन उन्होंने 100 मीटर खस्ताहाल सड़क को दुरुस्त करवाने की जहमत नहीं उठाई है। आलम यह है कि शहर का वीआईपी रोड कहे जाने वाले सड़क की हालत खस्ता है। उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन चौहान तो अपने ही बयान से ही मुकर जाते हैं। आदित्य शर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जिला सिरमौर में इंदिरा गांधी सुख सम्मान योजना के तहत 32000 महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं और 5 सेकंड बाद ही वह 32000 से 25000 पर आ गए।
उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन चौहान को यह भी पता नहीं की हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा सत्र के दौरान संबंधित विभाग के मंत्री ने विधानसभा में बताया कि हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को दी जाने वाली इंदिरा गांधी सुख सम्मान योजना के तहत केवल मात्र साढ़े 23 हजार महिलाओं को ही पेंशन मिली है , जबकि उद्योग मंत्री अकेले सिरमौर में ही 25000 महिलाओं को इंदिरा गांधी सुख सम्मान योजना के तहत पेंशन देने की बात करते हैं। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुखदेव शर्मा , केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा , ब्राह्मण सभा के महासचिव अरुण शर्मा और नवभारत युवा सेना के कमल देव आदि उपस्थित रहे।