CCTNS रैंकिंग में सिरमौर पुलिस को प्रदेश में पहला स्थान,जिला के पांच टॉप-5 थाने में शामिल

CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) रैंकिंग में सिरमौर पुलिस ने प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। जिला पुलिस की यह उपलब्धि कार्यप्रणाली, तकनीकी दक्षता और रिपोर्टिंग प्रणाली में उत्कृष्टता को दर्शाती

May 7, 2025 - 16:42
 0  6
CCTNS रैंकिंग में सिरमौर पुलिस को प्रदेश में पहला स्थान,जिला के पांच टॉप-5 थाने में शामिल

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को आज किया गया सम्मानित,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   07-05-2025

CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) रैंकिंग में सिरमौर पुलिस ने प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। जिला पुलिस की यह उपलब्धि कार्यप्रणाली, तकनीकी दक्षता और रिपोर्टिंग प्रणाली में उत्कृष्टता को दर्शाती है। नाहन में आज CCTNS के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को क्राइम मीटिंग के दौरान सम्मानित किया गया।

CCTNS एक राष्ट्रीय परियोजना है, जिसे भारत सरकार द्वारा वर्ष 2009 में शुरू किया गया था जिसका मकसद देशभर की पुलिसिंग व्यवस्था को एकीकृत करना है ताकि पुलिस बल की कार्यकुशलता और पारदर्शिता को बढ़ाया जा सके। यह योजना पुलिस थानों में कामकाज को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाकर सूचनाओं के आदान-प्रदान को आसान बनाती है।

मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि CCTNS रैंकिंग में जिला को पहले स्थान पर आंका गया है  जिला के सभी पुलिस थानों ने उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के टॉप 20 पुलिस स्टेशन में भी जिला के सभी पुलिस स्टेशन शामिल है जो दर्शाते हैं कि यहां सभी पुलिस चौकियों में अच्छा काम हुआ है।

इस रैंकिंग के तहत सभी पुलिस थानों को तीन श्रेणियों में बाँटा गया था। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब, श्री रेणुका जी, माजरा, शिलाई, तथा महिला थाना नाहन ने अपनी-अपनी श्रेणियों में शीर्ष 5 रैंकिंग प्राप्त की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow