कोटला बरोग के प्रधानाचार्य ने 10वीं गणित विषय के विद्यार्थियों के लिए फ्री ऑनलाइन विंटर वेकेशन क्लास की शुरू
शिक्षा विभाग द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, जनवरी–फ़रवरी 2026 की शीतकालीन छुट्टियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बरोग के प्रधानाचार्य बंसी लाल नेगी ने कक्षा 10वीं गणित विषय के विद्यार्थियों के लिए फ्री ऑनलाइन विंटर वेकेशन क्लास की शुरुआत की
यंगवार्ता न्यूज़ - सिरमौर 25-12-2025
शिक्षा विभाग द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, जनवरी–फ़रवरी 2026 की शीतकालीन छुट्टियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बरोग के प्रधानाचार्य बंसी लाल नेगी ने कक्षा 10वीं गणित विषय के विद्यार्थियों के लिए फ्री ऑनलाइन विंटर वेकेशन क्लास की शुरुआत की है। यह पहल छात्रों को अतिरिक्त शैक्षणिक सहायता प्रदान करने तथा आगामी बोर्ड व सत्र परीक्षा की तैयारी को मजबूत करने की दृष्टि से की गई है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बंसी लाल नेगी ने बताया कि इस ऑनलाइन विंटर वेकेशन क्लास का उद्देश्य कक्षा 10वीं के छात्रों को गणित विषय के कठिन टॉपिक्स को सरल, स्पष्ट और व्यावहारिक ढंग से समझाना हे नेगी के अनुसार, कक्षा 10वीं गणित एक ऐसा विषय है जिसमें बुनियादी अवधारणाओं का स्पष्ट ज्ञान आवश्यक है।
ये कक्षाएँ उन छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हैं जो परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करना चाहते हैं या जिनका गणित में आत्मविश्वास कमजोर है। नेगी जी का मानना है कि छुट्टियाँ पढ़ाई की रफ्तार को धीमा नहीं कर सकतीं, बल्कि व्यवस्थित अध्ययन से छात्रों को और प्रोत्साहन मिलता है।शैक्षिक सफलता केवल कक्षा में बैठकर नहीं, बल्कि निरंतर अभ्यास, संशोधन और आत्म-मूल्यांकन से आती है।
यह फ्री ऑनलाइन कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा ।हमारा उद्देश्य यह है कि कक्षा 10वीं के विद्यार्थी गणित को डरने वाला विषय न समझें, बल्कि उसे रोचक, आसान और अभ्यास-मूलक दृष्टि से सीखें। यह फ्री ऑनलाइन विंटर वेकेशन स्कूल विद्यार्थियों के लिए एक सुवर्ण अवसर है कि वे छुट्टियों के दौरान भी पढ़ाई को जारी रखें और सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को मजबूत करें।”
उन्होंने सभी प्रधानाचार्यो ,अभिभावकों और छात्रों से अनुरोध किया है कि वे इस पहल का पूर्ण लाभ उठाएं और नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लें। उन्होंने यह भी कहा कि संयम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी हैं।
विंटर वेकेशन के इस विशेष ऑनलाइन प्रोग्राम से न केवल कोटला बरोग के विद्यार्थी, बल्कि हिमाचल के किसी भी क्षेत्र से भी छात्र जुड़ सकते हैं। यह पहल शिक्षा को निःशुल्क, समावेशी और गुणवत्ता-पूर्ण बनाते हुए छात्रों को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम दिलाने में सहायक होगी। नेगी जी की इस पहल से निश्चय ही छात्रों की अकादमिक प्रगति में वृद्धि होगी।
What's Your Reaction?