किंडर वर्ल्ड मॉन्टेसरी स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेस 3 बद्दी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित 

किंडर वर्ल्ड मॉन्टेसरी स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेस 3 बद्दी स्कूल का वार्षिक उत्सव बद्दी जी एस पैलेस अमरावती बद्दी में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया

Dec 25, 2025 - 13:23
Dec 25, 2025 - 13:47
 0  5
किंडर वर्ल्ड मॉन्टेसरी स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेस 3 बद्दी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित 

यंगवारा न्यूज़ - बद्दी    25-12-2025

किंडर वर्ल्ड मॉन्टेसरी स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेस 3 बद्दी स्कूल का वार्षिक उत्सव बद्दी जी एस पैलेस अमरावती बद्दी में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भारतीय संस्कृति हिमाचली और पंजाबी कल्चर की अनूठी झलक पेश की। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने 

अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का परिचय देते हुए दर्शकों ओर मुख्यातिथि को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
बालक बालिकाओं ने भारतीय परिधानों में सजे-संवरे लोक नृत्य प्रस्तुत किए, जो भारतीय परंपरा और विविधता को जीवंत करते नजर आए। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी बद्दी योगराज चदेल ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षा और सह-पाठयक्रम गतिविधियों के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड कैप्टन डी आर चंदेल ने कहा, "शिक्षा के साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियां बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। 

ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।" डीएसपी योगराज चंदेल बद्दी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे बच्चों के लिए प्रेरणादायक बताया। इसके अलावा चेयरमैन मोहित महाजन, स्कूल मुख्यअध्यापिका नीतिका महाजन,अशोक राणा लघु उद्योग संघ अध्यक्ष,रंजीत पांडे अमरावती कॉलोनी अध्यक्ष, रमन कुमार उद्योगपति, विश्वा विक्रम उद्योगपति, विजय चंदेल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश, प्रिया सैनी, कल्पना, नीतिका, हरप्रीत कौर, सिमरजीत कौर शालू जॉर्डन आदि शामिल रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow