पूर्व प्रेमिका ने मिलने के लिए बुलाया और नए ब्वॉयफ्रेंड से करवा दी हत्या , दस दिनों बाद नहर में मिली युवक की लाश
ऊना शहर के साथ लगते अपर अरनियाला गांव निवासी 19 वर्षीय हरदीप उर्फ जिया का शव 10 दिन बाद नंगल के निकटवर्ती गांव सूरेवाल के निकट भाखड़ा नहर से बरामद हुआ है। हरदीप के शव को तलाशने के लिए बीते दो दिनों से नहर में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था। मंगलवार सुबह गोताखोर कमलप्रीत सैनी की टीम को ग्रामीणों ने जानकारी दी की एक शव पानी के साथ बहता हुआ जा रहा

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 04-03-2025
ऊना शहर के साथ लगते अपर अरनियाला गांव निवासी 19 वर्षीय हरदीप उर्फ जिया का शव 10 दिन बाद नंगल के निकटवर्ती गांव सूरेवाल के निकट भाखड़ा नहर से बरामद हुआ है। हरदीप के शव को तलाशने के लिए बीते दो दिनों से नहर में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था। मंगलवार सुबह गोताखोर कमलप्रीत सैनी की टीम को ग्रामीणों ने जानकारी दी की एक शव पानी के साथ बहता हुआ जा रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने नहर के बीचों बीच पानी के साथ बह रहे शव किनारे लाकर बांध दिया।
What's Your Reaction?






