दून वैली स्कूल की 30वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू , प्रदेश कब्बडी संघ के महासचिव कुलदीप राणा ने किया शुभारम्भ 

फुटबॉल, कब्बडी, बॉलीबाल, लम्बी दौड़, शॉटपुट, कराटे आदि प्रतियोगिताओं का हो रहा आयोजन तीन दिनों तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में करीब 400 खिलाडी ले रहे भाग

Dec 19, 2025 - 18:38
Dec 19, 2025 - 18:50
 0  4
दून वैली स्कूल की 30वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू , प्रदेश कब्बडी संघ के महासचिव कुलदीप राणा ने किया शुभारम्भ 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   19-12-2025
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ने के मकसद से दून वैली स्कूल द्वारा 30वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुभारम्भ हो गया हैं। यहां आयोजित हो रही आधा दर्जन से अधिक अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताओं में करीब 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जो आने वाले 3 दिनों तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हिमाचल प्रदेश कब्बडी एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप राणा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को जहां शिक्षा जरूरी है तो वहीं खेलकूद भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। 

आज हम युवा पीढ़ी को खेलकूद के माध्यम से ही नशे जैसी बुराई से दूर रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला की बेटियों ने हाल ही में आयोजित हुए कबड्डी के विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर का देश में नाम रोशन किया है। जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ हमारे जीवन में खेल बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर आप खेलों में पार्टिसिपेट करते हैं कि हर युवा साथी भारत का नाम रोशन करेगा। खेलकूद प्रतियोगिता समन्वयक गौरी पांडे ने बताया कि यहां आयोजित हो रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में करीब 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, लंबी दौड़, ऊंची कूद, कराटे, फुटबॉल  प्रतियोगिताएं यहां आयोजित की जा रही है । मकसद युवाओं एवं विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुझान बढ़ना है। उद्घाटन समारोह के उपरांत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ (अंडर-19 बालक वर्ग) में तृतीय स्थान पर अभिनव (डेडिकेशन हाउस), द्वितीय स्थान पर तन्मय (डिविनिटी हाउस) तथा प्रथम स्थान पर जतिन (डिटर्मिनेशन हाउस) रहे।अंडर-14 बालक वर्ग में तृतीय स्थान प्रत्यक्ष (डिविनिटी हाउस), द्वितीय स्थान सक्षम (डिवोशन हाउस) और प्रथम स्थान राघव (डिवोशन हाउस) ने प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में तृतीय स्थान वंशिका (डिविनिटी हाउस), द्वितीय स्थान प्रियांशी (डेडिकेशन हाउस) तथा प्रथम स्थान आरुषि (डिवोशन हाउस) ने हासिल किया। 

वहीं अंडर-14 बालिका वर्ग में तृतीय स्थान आराध्या (डिविनिटी हाउस), द्वितीय स्थान कनिका (डिवोशन हाउस) और प्रथम स्थान सुरभि (डिवोशन हाउस) ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अंडर-19 बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में डिविनिटी हाउस की टीम उपविजेता रही, जबकि डिटर्मिनेशन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता (अंडर-19 बालक वर्ग) में डेडिकेशन हाउस उपविजेता रहा तथा डिवोशन हाउस ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। समग्र रूप से कार्यक्रम अत्यंत सफल, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण रहा। विद्यालय में खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। 

विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दून वेली स्कूल की प्रिंसिपल शिवानी पांडे , रजत चौहान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रदीप नौटियाल (सामाजिक कार्यकर्ता) , अतर सिंगटा ( भूतपूर्व सैनिक एवं प्रो कबड्डी ऑफिशियल ), सतीश कपूर  ( मीडिया प्रभारी, सिरमौर कबड्डी संघ) तथा  ओ.पी. ठाकुर (सामाजिक कार्यकर्ता) उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow