मणिमहेश यात्रियों की सुरक्षित वापसी की जा रही सुनिश्चित , हवाई उड़ानों से 35 लोगों को पहुंचाया गया चंबा
जिला चम्बा में मणिमहेश यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा अभियान शुरू किया है, जिसकी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू स्वयं निगरानी कर रहे हैं। उनके दिशा-निर्देशों पर आज जिला प्रशासन चम्बा ने भरमौर से लगभग 500 श्रद्धालुओं को गाड़ियों के माध्यम से चंबा पहुंचाने का कार्य आरम्भ किया। रास्ते में कुछ स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रद्धालुओं को पैदल चलना पड़ रहा है

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 04-09-2025
जिला चम्बा में मणिमहेश यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा अभियान शुरू किया है, जिसकी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू स्वयं निगरानी कर रहे हैं। उनके दिशा-निर्देशों पर आज जिला प्रशासन चम्बा ने भरमौर से लगभग 500 श्रद्धालुओं को गाड़ियों के माध्यम से चंबा पहुंचाने का कार्य आरम्भ किया। रास्ते में कुछ स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रद्धालुओं को पैदल चलना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है।
What's Your Reaction?






