25 को बचत भवन में मनाया जाएगा मतदाता दिवस समारोह : गंधर्वा राठौड़

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी को बचत भवन में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गंधर्वा राठौड़ ने सोमवार को निर्वाचन विभाग, अन्य विभागों तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करके जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा

Jan 19, 2026 - 14:18
 0  7
25 को बचत भवन में मनाया जाएगा मतदाता दिवस समारोह : गंधर्वा राठौड़

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    19-01-2026

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी को बचत भवन में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गंधर्वा राठौड़ ने सोमवार को निर्वाचन विभाग, अन्य विभागों तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करके जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
 
उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आयोग की स्थापना की हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर वर्ष 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की परंपरा आरंभ की गई थी। इस बार 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए निर्वाचन आयोग ने ‘माई इंडिया, माई वोट-सिटीजन एट द हर्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी’ थीम निर्धारित किया है।
 
उपायुक्त ने निर्वाचन विभाग और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को जिला स्तरीय समारोह के लिए इसी थीम पर आधारित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम तैयार करने और समारोह में अधिक से अधिक युवा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

समारोह में मतदाताओं को शपथ भी दिलाई जाएगी तथा नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। गंधर्वा राठौड़ ने कहा कि जिला के अलावा उपमंडल स्तर और प्रत्येक बूथ स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow