अब स्कूलों के खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर और पौष्टिक भोजन , डाइट में शामिल होगा पनीर, जूस और मक्खन 

हिमाचल प्रदेश में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में दमखम दिखाने वाले स्कूलों के खिलाड़ियों को अब पनीर, जूस और मक्खन परोसा जाएगा। सरकार की ओर से डाइट मनी बढ़ाने के बाद अब डाइट चार्ट में बदलाव किया गया है। इसके चलते विद्यार्थियों को भरपेट खाना मिलेगा। साथ ही पौष्टिकता का भी अब विशेष ध्यान रखा जाएगा। पहले तीन टाइम खाने के महज 120 रुपये विद्यार्थियों को मिलते थे

Aug 9, 2025 - 12:29
 0  103
अब स्कूलों के खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर और पौष्टिक भोजन , डाइट में शामिल होगा पनीर, जूस और मक्खन 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  09-08-2025

हिमाचल प्रदेश में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में दमखम दिखाने वाले स्कूलों के खिलाड़ियों को अब पनीर, जूस और मक्खन परोसा जाएगा। सरकार की ओर से डाइट मनी बढ़ाने के बाद अब डाइट चार्ट में बदलाव किया गया है। इसके चलते विद्यार्थियों को भरपेट खाना मिलेगा। साथ ही पौष्टिकता का भी अब विशेष ध्यान रखा जाएगा। पहले तीन टाइम खाने के महज 120 रुपये विद्यार्थियों को मिलते थे। इस बार सरकार ने यह राशि बढ़ाकर स्कूली खिलाड़ियों को सौगात दी है। अब तीन टाइम खाने में 250 रुपये की राशि खर्च की जाएगी। विभाग ने डाइट चार्ट भी जारी कर दिया है।लंच में दो दालें खिलाड़ियों को मिलेंगी। 
शिक्षा निदेशालय की ओर से भी इस बारे में समस्त उपनिदेशकों को बढ़ी डाइट मनी के तहत बेहतर और पौष्टिक खाना बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। दोगुना राशि बढ़ने से डाइट चार्ट में भी बदलाव हुआ है। खिलाड़ियों को नए व्यंजन इस बार परोसे जाएंगे। सरकार की ओर से डाइट मनी में पौष्टिक आहार शामिल करने का मकसद खिलाड़ियों को बेहतर खाना उपलब्ध करवाना है। गौरतलब है कि पहले 120 रुपये की राशि में तीन टाइम का खाना बच्चों को मिलता था। ऐसे में प्रबंधन को भी काफी परेशानियां होती थीं। अब तीन टाइम के खाने के लिए 250 रुपये की राशि जारी की गई है। 
ब्रेकफास्ट और लंच में मक्खन के साथ ब्रैड, परांठा दही, चाय, कॉफी और दूध मिलेगा। लंच में पनीर, चावल, रोटी सलाद, अचार, दो दालें और हरी सब्जी देनी होगी। इसके अलावा रात के खाने में सीजन की सब्जियां, पुरी और मीठा आदि शामिल रहेगा। सहायक प्रारंभिक शारीरिक शिक्षा अधिकारी चंबा मोहिंद्र ठाकुर ने बताया कि बच्चों को इस बार उच्च पौष्टिक भोजन की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए डाइट चार्ट तैयार कर लिया गया है। इसके तहत ही व्यवस्था की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow