अब स्कूलों के खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर और पौष्टिक भोजन , डाइट में शामिल होगा पनीर, जूस और मक्खन
हिमाचल प्रदेश में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में दमखम दिखाने वाले स्कूलों के खिलाड़ियों को अब पनीर, जूस और मक्खन परोसा जाएगा। सरकार की ओर से डाइट मनी बढ़ाने के बाद अब डाइट चार्ट में बदलाव किया गया है। इसके चलते विद्यार्थियों को भरपेट खाना मिलेगा। साथ ही पौष्टिकता का भी अब विशेष ध्यान रखा जाएगा। पहले तीन टाइम खाने के महज 120 रुपये विद्यार्थियों को मिलते थे

हिमाचल प्रदेश में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में दमखम दिखाने वाले स्कूलों के खिलाड़ियों को अब पनीर, जूस और मक्खन परोसा जाएगा। सरकार की ओर से डाइट मनी बढ़ाने के बाद अब डाइट चार्ट में बदलाव किया गया है। इसके चलते विद्यार्थियों को भरपेट खाना मिलेगा। साथ ही पौष्टिकता का भी अब विशेष ध्यान रखा जाएगा। पहले तीन टाइम खाने के महज 120 रुपये विद्यार्थियों को मिलते थे। इस बार सरकार ने यह राशि बढ़ाकर स्कूली खिलाड़ियों को सौगात दी है। अब तीन टाइम खाने में 250 रुपये की राशि खर्च की जाएगी। विभाग ने डाइट चार्ट भी जारी कर दिया है।लंच में दो दालें खिलाड़ियों को मिलेंगी।
What's Your Reaction?






