आपदा प्रभावित परिवारों के लिए मंडी जिला में एक्सिस बैंक बनाएगा 57 मौसम-रोधी आश्रय स्थल

एक्सिस बैंक के उत्तरी क्षेत्र प्रमुख अभिषेक पाराशर और राज्य प्रमुख वरुण शर्मा ने आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से ओक ओवर में भेंट की। उन्होंने आपदा प्रभावित मंडी जिले, विशेषकर सिराज विधानसभा क्षेत्र को निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत 57 मौसम-रोधी आश्रय स्थलों के निर्माण के लिए सहयोग प्रदान किया।

Nov 11, 2025 - 17:07
 0  4
आपदा प्रभावित परिवारों के लिए मंडी जिला में एक्सिस बैंक बनाएगा 57 मौसम-रोधी आश्रय स्थल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  11-11-2025

एक्सिस बैंक के उत्तरी क्षेत्र प्रमुख अभिषेक पाराशर और राज्य प्रमुख वरुण शर्मा ने आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से ओक ओवर में भेंट की। उन्होंने आपदा प्रभावित मंडी जिले, विशेषकर सिराज विधानसभा क्षेत्र को निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत 57 मौसम-रोधी आश्रय स्थलों के निर्माण के लिए सहयोग प्रदान किया। 
इन आश्रय स्थलों में तापरोधी इन्सुलेशन , पीसीसी फर्श, रसोई स्लैब और बुनियादी विद्युत फिटिंग की व्यवस्था होगी , जिससे विस्थापित परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त , बैंक 15 सामुदायिक शौचालय इकाइयां भी स्थापित करेगा। प्रत्येक इकाई में तीन से छह परिवारों के लिए सुविधा उपलब्ध होगी। इनमें पानी की टंकियां, स्टेनलेस स्टील के सिंक और सीपीवीसी पाइप की फिटिंग होंगी ताकि समुचित स्वच्छता सुनिश्चित हो सके। एक्सिस बैंक प्रभावी कार्यान्वयन के लिए लॉजिस्टिक्स और प्रशासनिक सहयोग भी प्रदान करेगा। 
जिसमें लाभार्थियों की पहचान, पर्यवेक्षण और प्रभावी मूल्यांकन शामिल है। बैंक द्वारा वृद्धजनों, बच्चों और दिव्यांगजनों और कमजोर समूहों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। ये आश्रय स्थल टिकाऊ और भविष्य की आपात स्थितियों में पुनः उपयोग के साथ-साथ आपदा तैयारी के लिए डिजाइन किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस नेक पहल के लिए एक्सिस बैंक का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के प्रयास विपरीत परिस्थितियों में प्रभावित परिवारों की सहायता करने में सहायक सिद्ध होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow