आमरण अनशन पर बैठे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, शुक्रवार को बड़े आंदोलन की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. संजौली थाना के बाहर देवभूमि संघर्ष समिति की अगुवाई में विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ अनशन पर बैठ गए
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-11-2025
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. संजौली थाना के बाहर देवभूमि संघर्ष समिति की अगुवाई में विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ अनशन पर बैठ गए हैं. इसके साथ ही शुक्रवार को एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
हिन्दू नेता विजय शर्मा और मदन ठाकुर का कहना है कि अगर उनके ख़िलाफ़ दर्ज किए झूठे मुक़दमे वापस नहीं हुए, तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. यह आंदोलन 11 सितंबर 2024 की तरह बड़ा और व्यापक स्तर पर होगा।
इसके साथ हिंदू संगठनों ने मस्जिद में अवैध निर्माण के बाद नियमों के मुताबिक बिजली-पानी काटने और विवादित स्थल पर गतिविधियों को रोकने की मांग उठायी है. हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने इसके लिए सरकार और प्रशासन को 24 घंटे का वक़्त दिया है. अगर इनकी तीन मांगें नहीं मानी गई, तो शुक्रवार को संजौली में एक बार फिर बड़ा आंदोलन होगा।
What's Your Reaction?

