ई-ऑफिस का उद्देश्य कार्य को सरल, उत्तरदायी और पारदर्शी बनाना : मनमोहन शर्मा
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि ई-ऑफिस एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में कार्य करने के तरीके को सरल, उत्तरदायी और पारदर्शी बनाना है। मनमोहन शर्मा आज यहां ई-ऑफिस प्रणाली और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन (1100) विषयों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मनमोहन शर्मा ने ज़िला के सभी विभागों के अधिकारियों को ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 12-08-2025
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि ई-ऑफिस एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में कार्य करने के तरीके को सरल, उत्तरदायी और पारदर्शी बनाना है। मनमोहन शर्मा आज यहां ई-ऑफिस प्रणाली और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन (1100) विषयों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मनमोहन शर्मा ने ज़िला के सभी विभागों के अधिकारियों को ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस से लेखन सामग्री की बचत होगी और यह पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगा।
What's Your Reaction?






