उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने माता बालासुन्दरी मंदिर में परिवार सहित किया हवन यज्ञ और कंजिका पूजन

उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर प्रियंका वर्मा ने आज अष्टमी नवरात्रि अवसर पर सिरमौर जिला के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री महामाया बाला सुन्दरी मंदिर त्रिलोकपुर में परिवार सहित विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने हवन यज्ञ अनुष्ठान तथा कंजिका पूजन कर जिला वासियों की ओर से सुख और समृद्धि की कामना की

Sep 30, 2025 - 19:30
Sep 30, 2025 - 19:53
 0  5
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने माता बालासुन्दरी मंदिर में परिवार सहित किया हवन यज्ञ और कंजिका पूजन
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  30-09-2025
उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर प्रियंका वर्मा ने आज अष्टमी नवरात्रि अवसर पर सिरमौर जिला के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री महामाया बाला सुन्दरी मंदिर त्रिलोकपुर में परिवार सहित विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने हवन यज्ञ अनुष्ठान तथा कंजिका पूजन कर जिला वासियों की ओर से सुख और समृद्धि की कामना की। 
इस दौरान उप मंडलाधिकारी नाहन एवं मुख्य मेला अधिकारी राजीव सांख्यान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा तथा मेला अधिकारी उपेंद्र चौहान ने भी माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि गत 22 सितंबर से आरंभ हुए इस नवरात्र मेला के दौरान अब तक 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिलोकपुर में माता बाला सुंदरी के दर्शन किए है तथा 86 लाख, 94 हजार, 230 रुपये नगदी और 190 ग्राम सोना व 10 किलोग्राम चांदी श्रद्धालुओं द्वारा माता को चढावा स्वरूप भेंट किया गया है। 
उन्होंने बताया कि नवरात्र मेला के दौरान जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं  को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल तथा स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं का जायजा भी लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow